PUNJAB STATE GST LUDHIANA ARREST 3 PERSONS WHO CLAIMED FRAUDULENT ITC CREATED BY WAY OF BOGUS INVOICES WITHOUT ACTUAL PURCHASE OF GOODS
November 11, 2020
Two Day Training on Energy Conservation Building Code-2017 held at GLADA today
November 11, 2020
Show all

भगवान श्री राम के स्वरूप अवमानना मामले में हज़ारों की संख्या में हिन्दू समाज ने धरना लगा किया श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ।

भगवान श्री राम के स्वरूप की अवमानना करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी,धारा 302 लगाकर फांसी पर लटकाने की मांग को लेकर समूह हिन्दू संगठनों ने प्रशासन को सौंपा माँगपत्र

लुधियाना 10 नवंबर,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- जय श्री राम व् जय बजरंगी जय हनुमान के जयकारों के साथ गूंजा लुधियाना हुआ राममयी। समूह हिन्दू संगठनों के आव्हान पर हजारों की संख्या में भगवे ध्वजों के साथ भारत नगर चौक पर उतरे हिन्दू समाज द्वारा किए गए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का, यहाँ यह बता दें कि दशहरे के पावन पर्व पर अमृतसर के मानावाला गाँव में दुनिया भर के हिन्दू समाज के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के पावन स्वरूप को हिन्दू विरोधी ताकतों द्वारा सोची समझी साजिश के तहत जलाने के मामले में पंजाब के सभी प्रमुख हिंदू संगठनों द्वारा संयुक्त तौर पर पंजाब भर में किए आव्हान पर लुधियाना के समूह हिन्दू संगठनो द्वारा सन्त समाज के नेतृत्व में भारत नगर चौक पर रोष धरना लगाकर श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ किया गया। संत समाज के नेतृत्व में भारत नगर चौक पर आयोजित रोष धरना व् श्री हनुमान चालिसा जी के पाठ में हिन्दू संगठनों के हजारों कार्यकर्ता समेत महानगर के सभी प्रमुख हिंदू संगठनों,समाजसेवी संस्थाओं,धार्मिक व् मन्दिर कमेटियों सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।संत समाज जिनमें प्रमुख तौर पर महंत रामेश्वर दास जी त्यागी,स्वामी अध्यात्मानंद जी,स्वामी प्रकाशानंद जी,ब्राह्मण सभा पंजाब से पंडित अजय वशिष्ट,योगी भास्करनाथ जी,गुरुदेव आनंद अत्री जी,बाबा मीना शाह जी,पंडित ओपी त्रिपाठी जी,शनिदेव स्थान भामियां से महंत सुरेश दुआ,भाई सुनील रावत जी,पंडित विजय भारद्वाज जी,पंडित हरि ओम जी,पंडित बाबू राम जी के नेतृत्व में एकत्रित हुए हिन्दू समाज से सम्बंधित धार्मिक,राजनीतिक व् सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों जिनमें शिव सेना हिंदुस्तान के कृष्ण शर्मा,श्री हिंदू तख्त के वरुण मेहता,शिवसेना हिंद के रोहित साहनी,भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रवीण बांसल, जिला प्रधान पुष्पिंदर सिंघल,राष्ट्रवादी शिवसेना के सुनील तांगड़ी,रोहित तांगड़ी,शिवसेना हिंदुस्तान के संजीव देम,प्रवक्ता पंजाब चंद्रकांत चड्डा,मनोज टिंकू,चन्द्र कालड़ा,मनी शेरा,गौतम सूद,बौबी मित्तल,दीपक अरोड़ा,नरिंदर भारद्वाज,हर हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के अश्वनी बहल,समाज सेवी हैप्पी कालड़ा,शिवसेना युवा मोर्चा के आरडी पूरी,भजन गायक कुमार संजीव,शिव भारद्वाज,दविंदर भारद्वाज,मोहिंदर जोशी,पवन बॉबी,पार्षद रोहित सिक्का,महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के नीरज वर्मा,शिवसेना समाजवादी के हनी भारद्वाज,श्री हनुमंत सेवा संगीत परिवार के मनमोहन भट्ट,शिवराज सेना के रवि भगत,रमेश भगत,शिव वेलफेयर सोसाइटी के बिट्टू गुम्बर,शिवसेना टकसाली के पंजाब प्रमुख सौरव अरोड़ा,युवा एनजीओ से कुमार गौरव,महादेव सेवा सोसाइटी से साहिल खुराना,शिवरात्रि महोत्सव कमेटी मिलर गंज के परवीन बहल,सीनियर कांग्रेसी नेता अशोक पराशर पप्पी,नीलकंठ महादेव दल के जतिंदर सलूजा,पार्षद राजू थापर,शिवसेना हिन्द के योगेश बक्शी,राहुल दुआ,शिरोमणि अकाली दल के विपन सूद काका,श्री रामलीला कमेटी के दिनेश मरवाहा,यूथ ऑफ इंडिया एनजीओ के तरुण गोयल,महादेव सेना के लक्की कपूर,रिटायर्ड एडीसीपी सतीश मल्होत्रा,महादेव सेवा दल के चेतन बवेजा,शिवसेना बालठाकरे के जिला प्रधान रजिंदर सिंह भाटिया,समाज सेवक जेके डावर,गणपति महोत्सव कमेटी के राकेश बजाज,गणपति सेवक संघ के जौनी महेन्द्रू,भाजपा नेता रवि बाली,आरएसएस से पवन गर्ग,आजाद युवा शक्ति संघ के जतिंदर गोरयान,माँ भगवती क्लब के अविनाश सिक्का,आल इंडिया कांग्रेस किसान मोर्चा के गुरसिमरन मंड,सिल्वर समाज सोसाइटी के डिप्टी कपूर , सेवादार यूथ क्लब के निशांत सूद,माँ कालका रथ सेवक संघ के नरेश शर्मा,चौड़ा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष शाम लाल,युवा नेता चिराग थापर,विकास गोयल,रोहित शर्मा भुट्टो,शिवम वर्मा जिला प्रचारक ने अमृतसर में भगवान श्री राम के पावन स्वरूप को अग्नि भेंट करने के रोष स्वरूप भारत नगर चौक पर एक घँटे के प्रस्तावित रोष धरने के साथ सामूहिक श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ किया।उपस्थित सभी नेताओं ने कहा कि हिन्दू समाज अब हिन्दू देवी देवताओं के अपमान पर किसी भी कीमत पर चुप नही बैठेगा।रोष धरने एवं श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ के पश्चात समूह हिन्दू संगठनों की ओर से सयुंक्त तौर पर जिला प्रशासन को पंजाब के गवर्नर,मुख्यमंत्री व डीजीपी के नाम एक माँगपत्र सौंपकर भगवान श्री रामचन्द्र जी के पावन स्वरूप को अग्निभेंट करने वाले अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने,धारा 302 लगाकर उपरोक्त आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग की गई।उपरोक्त सभी नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि जल्द से जल्द उपरोक्त मांगें न मानी गई तो पंजाब के सभी हिन्दू संगठन हिन्दू समाज की आवाज बुलंद करते हुए देश भर में युद्धस्तर पर संघर्ष करने को मजबूर होंगे।इस अवसर पर गौतम सूद,योगेश बख्शी,बौबी मित्तल,मनोज टिंकू,चन्द्र कालड़ा,बसन्त भोला,सुमित जायसवाल,राकेश कपूर लाटा,मोहिंदर जोशी,भजन गायक दविंदर भारद्वाज,पंडित रवि शर्मा,मुकेश नैय्यर,गगन गग्गी,अरविंदर बहल,कमल बस्सी,एसडी पुरी,दलीप सिंह,राजीव सागर,जोध सिंह,अशवनी मल्होत्रा,राजेश हैप्पी,संजीव रिहान,विक्की नागपाल,जौनी मेहरा,प्रदीप कुमार,राजीव चोपड़ा,विनोद कुमार,योगेश बांसल,गगन गग्गी,अखिल कक्कड़,अजय गुगलानी,पंडित लोकेंद्र भट्ट,मुकुल भट्ट आदि शामिल हुए।

Translate »