MC Ludhiana signs agreement with Noida-based company to operationalise Modern Slaughter House
December 29, 2020
CHIEF MINISTER PUNJAB TO LAUNCH PUNJAB YOUTH DEVELOPMENT BOARD’S “YOUTH OF PUNJAB” CAMPAIGN ON JANUARY 7: SUKHWINDER SINGH BINDRA
January 5, 2021
Show all

दुकानदारों ने कृषि कानून के विरोध में निकाला पैदल रोस फलैग मार्च।

लुधियाना,30 दिसंबर,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गए कृषि कानून के विरोध में आज समाज सेवी भगविंदर सिंह गोल्डी की अगवाई में माडल टाऊन, गुलाटी चैंक के दुकानदारों द्वारा रोस फलैग मार्च निकाला गया । इस मौके पर समाज सेवी कुलवंत सिंह सिद्धू, पार्षद परविंदर लापरा विशेष तौर पर हाजिर हुए । इस रोस मार्च मुख्य उदेश्य यह है कि पंजाब का हर वर्ग किसानों के साथ खड़ा है । उन्हो यह भी कहा कि किसान अंदोलन किसे राज्य ओर जाति-वर्ग ना होकर देश का अंदोलन बन गया है । जहा भारत ऐकता की असल तसवीर नजर आती है, जिसको राजनीति ने बांट कर रखा है पर शर्म की बात है कि भाजपा देश की इस एकता को गलत नजरीये के साथ देखकर लोगो में भर्म पैदा करने की नाकाम कोशिश कर रही है पर भाजपा को समझ लेना चाहिए कि देश के लोग भाजपा को बांटने वाली नीति अच्छे से जान चुके है, उन्हो यह भी किसान अपना भविष्य बचाने लिए प्रदर्शन कर रहे है, जिस को मोदी सरकार बड़े व्यापारियों के हाथ बेचने जा रही है । इस मौके पर भगविंदर सिंह गोल्डी द्वारा मोदी सरकार द्वारा पास किये किसान विरोधी कानून को वापिस लेने की मांग की । इस मौके पर हरप्रीत सिंह गुलाटी, राम गरोवर, शाम गरोवर, जगदीश सिंह गुलाटी, दलजीत सिंह, भजनदीप सिंह, जसकंवल सिंह, करनबीर सिंह, सुखपाल सिंह, करनदीप सिंह उबराए, काका गरोवर, पवनदीप सिंह, प्रीत इंदर सिंह, इशान प्रीत सिंह, पपल कपूर, कमलदीप कपूर, जुगनू डंग तथा अन्य मार्किट दुकानदार मौजूद थे ।

Translate »