लुधियाना 14 सितम्बर (चैनल88 न्यूज़ ब्यूरो) : थाना सलेम टाबरी के अधीन आते मोहल्ला पीरू बंदा मोहल्ले में एक युवक द्वारा महिला से मारपीट का वायरल वीडियो सामने आया है। मामला जिस्मफरोशी के धंधे को रोकने पर एक महिला और उसके बेटे द्वारा मां-बेटी को पीटने का बताया जा रहा है। पीड़ित महिला दर्शना ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके घर के साथ एक महिला रहती है जिसके किराए के कमरे में रहने वाली महिला वहां पर जिस्मफरोशी का धंधा चलाती है जिससे मोहल्ले में गंदगी फैल रही थी जिसको रोकने के लिए वो उक्त मकान मालकिन से मिली लेकिन उसने उनकी बात को गंभीरता से न लेते हुए अपने बेटे के साथ मिलकर उल्टा उसके और उसकी बेटी पूनम से मारपीट शुरू कर दी। जो मोहल्ले में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। दर्शना देवी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में थाना सलेम टाबरी में लिखित शिकायत भी दी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की है। दर्शना ने जानकारी देते हुए बताया उसकी बेटी पूनम के पेट मे जब उक्त मकान मालकिन के बेटे ने घूंसे और लाते मारी तो उसकी बेटी वही बेहोश हो गई। बेटी के पहले से 3 बड़े ऑपरेशन हो रखे है। तकलीफ़ ज्यादा होने के बाद इलाके में ही एक डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन पूनम की हालत ठीक न होने पर उसे शनिवार शाम को सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उसका ईलाज शुरू हुआ। दर्शना देवी ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उन मां-बेटे की ऊंची पहुंच के चलते उनकी सुनवाई नही कर रही है ऐसे में वो कहाँ जाए। ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। वहीं, दूसरे पक्ष से सिम्मी ने बताया कि पड़ोसन ने मेरी बेटी और बेटे को हिजड़ा बोलते हुए गंदी गालियां दी और हम एक गरीब परिवार से है और मेहनत कर अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे है। इसके इलावा मेरा यही कहना है कि मामला पुलिस के ध्यान में है मुझे कानून पर पूरा भरोसा है।
मुझे मामले की नही है जानकारी-थाना प्रभारी
इस संबंध में जब थाना सलेम टाबरी के प्रभारी गोपाल कृष्ण से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इस मामले में कोई भी जानकारी नही है। अगर ऐसा कुछ है तो जांच के बाद ही कुछ बता पाऊंगा। इस केस के आईओ प्रेम सिंह ने बताया कि मोहल्ले में आवारा कुत्ते को लेकर दोनों पक्षों की लड़ाई हुईं। अब कोन सही कोन गलत यह जांच का विषय है। एक सप्ताह बीतने पर पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की।