DC appeals to residents to apply for Environment Conservation Awards
January 5, 2024
लुधियाना में हुई यूपीसी प्रैस क्लब की मीटिंग
January 5, 2024
Show all

उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के साथ आने से बीएसपीएस को मिली मजबूती : इंदु बंसल

◾बीएसपीएस से देश भर के पत्रकार संगठनों का जुड़ना जारी, आईएफडब्ल्यूजे, एनयूजे, उपजा के उपरांत अब उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने ली संबद्धता

नई दिल्ली, 5 जनवरी 2024 (ब्यूरो) आज उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष संजय आर्य व महामंत्री अमित गुप्ता ने यूनियन की ओर से एक पत्र जारी करते हुए बीएसपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडे से संबद्धता की अपील की जिस पर विचार करते हुए बीएसपीएस की ओर से सहमति जताते हुए बीएसपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन को संबद्धता प्रदान की गई। उक्त जानकारी देते हुए बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता इंदु बंसल ने बताया कि कुछ दिनों पहले उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े व पत्रकारिता के हितों में कार्य करने वाले पत्रकार संघठन उपजा ने बीएसपीएस की संबद्धता ली थी। उन्हों ने बताया कि आज उसी कड़ी में उत्तराखंड के मजबूत व सक्रिय पत्रकार उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने बीएसपीएस की संबद्धता ली है।
संबद्धता लेने पर बीएसपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय, महासचिव शहनवाज हसन, राष्ट्रीय संगठन सचिव गिरिधर शर्मा, राष्ट्रीय सचिव डॉ नवीन आनंद जोशी, नितिन चौबे, चंदन मिश्रा, एस एन शयाम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा व सुरेश उन्नाथन, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्रीकांत कानितकर, विष्णु शंकर उपाध्याय, एस थंगामनी सहित समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सभी सदस्यों का स्वागत किया|

Translate »