लुधियाना,चैनल88न्यूज़29/09/2019(ब्यूरो):- लुधियाना के हुसैनपुरा इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब दादर एक्सप्रेस ट्रेन न: 11057 दादर से अमृतसर की तरफ जाने वाली वाली ट्रेन समय 4:00 बजे व्यक्ति की ट्रेन से टकराने से मृत्यु हो गई बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र 45 से 50 साल है और हाइट तकरीबन 5 फुट 5 इंच है जांच अधिकारी ए.एस.आई इंद्रजीत सिंह ने बताया अभी तक मृतक का कोई पता नहीं लगाया जा सका और किसी भी तरफ से किसी तरह की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल में रखवा दिया है खबर लिखे जाने तक तक मौत के कारणों का पता नहीं लगा और ना ही मृतक की पहचान हो पाई।