क्राइम ब्रांच-1 लुधियाना ने 1 kg 250gm अफीम और 10 kg चुरा पोस्त के साथ 1 महिला सहित 2 आरोपी किए गिरफ़्तार।
September 28, 2019
लुधियाना एसटीएफ ने 712 ग्राम हेरोइन सहित 2 आरोपी किए गिरफ़्तार।
September 29, 2019
Show all

ट्रेन के नीचे आने से हुई व्यक्ति की मौत। चैनल 88 न्यूज़।

लुधियाना,चैनल88न्यूज़29/09/2019(ब्यूरो):- लुधियाना के हुसैनपुरा इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब दादर एक्सप्रेस ट्रेन न: 11057 दादर से अमृतसर की तरफ जाने वाली वाली ट्रेन  समय 4:00 बजे व्यक्ति की ट्रेन से टकराने से मृत्यु हो गई बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र 45 से 50 साल है और हाइट तकरीबन 5 फुट 5 इंच है जांच अधिकारी ए.एस.आई इंद्रजीत सिंह ने बताया अभी तक मृतक का कोई पता नहीं लगाया जा सका और किसी भी तरफ से किसी तरह की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल में रखवा दिया है खबर लिखे जाने तक तक मौत के कारणों का पता नहीं लगा और ना ही मृतक की पहचान हो पाई।

Translate »