सोनोपत 18 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त कार्यालय सोनीपत में धरने पर बैठे सरकार द्वारा हटाए गए पीटीआई अध्यापकों को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है। प्रदेश प्रवक्ता स8विमल किशोर , जिला अध्यक्ष पवन तोमर ,एडवोकेट नकीन मैहरा जिला संगठन मंत्री ,धरने को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने रोजगार देने की बजाय रोजगार छिनने का काम किया है । जेजेपी और बीजेपी ने चुनाव से पहले युवाओं को रोजगार देने का झूठा वायदा किया था ।सत्ता में आते ही रोजगार देने की बजाय यह सरकार रोजगार से हटाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से पीटीआई अध्यापक कार्य कर रहे थे और उनकी नियुक्ति के कागजों में भी कोई कमी नहीं थी उसके बावजूद उन्हें हटाकर सरकार ने पीटीआई अध्यापकों के साथ अन्याय किया है । आम आदमी पार्टी ने कैथल में प्रशासन द्वारा धरने पर बैठे पीटीआई अध्यापकों के साथ लाठी चार्ज करने की भी निंदा की है।
आम आदमी पार्टी की तरफ से पार्टी के पदाधिकारियों ने धरने पर बैठे 1983 PTI (बेच 2010 )अध्यापकों को समर्थन दिया ओर पूरा आश्वाशन दिया कि आम आदमी पार्टी उन के साथ है । जल्द ही इस बारे में हरियाणा सरकार से मांग की जाएगी।
इस मौके पर प्रवेश कुमारी महिला हल्का अध्यक्ष ,नरेश कुमार,विनोद शर्मा विजय कुमार सेहतिया, चांद राम प्रधान , विकास व समस्त आम आदमी पार्टी की सोनीपत टीम उपस्थित रही।