हरियाणा में अगले 10 दिनों में खुलेगी कोरोना टेस्टिंग के लिए 9 नयी लैब:मनोहर लाल खट्टर (मुख्यमंत्री)
July 30, 2020
COVID TESTING STARTS AT THREE NEW PLACES IN LUDHIANA: MAMTA ASHU
July 30, 2020
Show all

विधानसभा कमेटियों की सिफारिशों को हलके में लेने वाले अफसरों पर हो सकती कार्रवाई : ज्ञानचंद गुप्ता (विधानसभा अध्यक्ष)हरियाणा

चंडीगढ़ 30 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु/नवीन बंसल):-
विधानसभा कमेटियों की सिफारिशों को हलके में लेने वाले अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है। कमेटियों की सिफारिशों और यहां दिए आश्वासनों पर कार्रवाई की प्रगति देखने के लिए विधानसभा, प्रदेश सरकार के अधिकारियों से गत पांच वर्षों का रिकार्ड मंगवाने वाली है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को इस बाबत विशेष रूप से कमेटी सभापतियों के साथ बैठक कर योजना बना ली है।

कमेटी अधिकारी जल्द पैरा अनुसार पूरा ब्योरा तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजेंगे। उसके 30 दिन के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारियों को ब्योरा लेकर विधान सभा में उपस्थित होना होगा। हरियाणा विधान सभा की कमेटियों की बैठकों में हो रहे कार्य की जानकारी लेने के लिए विधान सभा अध्याक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को सभी सभापतियों की बैठक बुलाई।

बैठक में मौजूद सार्वजनिक उपक्रम समिति के सभापति असीम गोयलख् लोक लेखा समिति के सभापति हरविन्द्र कल्याण, पूर्वानुमान समिति के सभापति सुभाष सुधा, याचिका समिति के सभापति घनश्याम दास अरोड़ा और स्वास्थ्य सेवा विषय समिति की सभापति सीमा त्रिखा मौजूद रहीं

Translate »