लुधियाना:- लुधियाना के नगर निगम चुनाव का ऐलान हो चुका है जिसके कारण लुधियाना में सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों को मैं उतारने के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है साथ ही में जो लोग आजाद तौर पर इन चुनावों में खड़े होंगे वह व्यक्ति भी सामने आ रहे हैं। इन चुनावों के चलते लुधियाना में अनधिकृत बोर्डों, बैनर, पोस्टर व झंडियां आदि की भरमार हो जाएगी, जो लुधियाना शहर की खूबसूरती को धूमल कर देगी। इसीलिए नगर निगम कमिश्नर के द्वारा यह तय किया गया है कि वह कुछ टीमें बनाकर इन अनाधिकृत बोर्डों, बैनरों व झंडियों को लगातार हटावा जाए और इन बैनर, झंडी, पोस्टर लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके तहत नगर निगम कमिश्नर ने लुधियाना में 9 टीमें गठित करके उनकी ड्यूटी लगाई है कि वह इस काम को ध्यान दें। इसी के तहत टीम नंबर 1 को वार्ड नंबर 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12 और 13 नंबर वार्ड दिया गया है जिसकी अगुवाई श्री तरुण गोयल करेंगे। इसी प्रकार टीम नंबर 2 को वार्ड नंबर 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 23, 24, 25 और 26 दिए गए है। इस टीम की अगुवाई श्री अब्दुल सतार करेगे। टीम नंबर 3 को वार्ड नंबर 22, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35 और 40 दिए गए है। इस टीम की अगुवाई श्री राजीव संगड़ करेगे।
टीम नंबर 4 को वार्ड नंबर 36, 37, 38, 39, 41, 42, 46, 47, 48, 49 और 50 दिए गए है। इस टीम की अगुवाई श्री विवेक वर्मा करेगे।
टीम नंबर 5 को वार्ड नंबर 8, 20, 51, 52, 53, 54, 55, 56, 57, 58 और 63 दिए गए है। इस टीम की अगुवाई श्री मनोज कुमार करेगे।
टीम नंबर 6 को वार्ड नंबर 1, 59, 60, 61, 62, 64, 85, 86, 87 और 88 दिए गए है। इस टीम की अगुवाई श्री हरदीप सिंह करेगे।
टीम नंबर 7 को वार्ड नंबर 79, 83, 84, 89, 90, 91, 92, 93, 94 और 95 दिए गए है। इस टीम की अगुवाई श्री राजीव भारद्वाज करेगे।
टीम नंबर 8 को वार्ड नंबर 43, 44, 45, 65, 66, 67, 68, 69, 70 और 71 दिए गए है। इस टीम की अगुवाई श्री गुरदेव सिंह करेगे।
टीम नंबर 9 को वार्ड नंबर 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 80, 81 और 82 दिए गए है। इस टीम की अगुवाई श्री चरणजीत सिंह करेगे।
इन अधिकारीयों के साथ 2 और सहायक अफसर भी लगाए गए है। जो मिलकर काम करते हुए शहर की खूबसूरती को बनाए रखेगे।