महिला पत्रकार प्रताड़ना मामले में फ़रार दोषी आशिष गिरफ्तार दूसरा दोषी मुकेश पांचाल ज़मानत पर
October 5, 2021
At 6.5°C minimum temperature, the national capital recorded the coldest morning of the season so far on Monday
December 11, 2023
Show all

ADGP हरियाणा संदीप खिरवार करेंगे महिला पत्रकार पर हुए सायबर अटैक मामले की जांच…

– सोनीपत पुलिस अधीक्षक जशनदीप रंधावा ने भेजी ADGP हरियाणा को जांच के लिये फ़ाइल

सोनीपत/चंडीगढ़ 4 अक्टूबर 2021 चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- सोनीपत की वरिष्ठ महिला पत्रकार प्रताड़ना मामले में हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद हुई अपराधी आशिष की गिरफ़्तारी व 5 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जिला न्यायालय ने अपराधी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं दुसरा अपराधी मुकेश पांचाल जमानत पर बाहर है। गौरतलब है कि इन दोनों अपराधियों ने साजिश के तहत अपने अपराधों के सुबूत मिटाने के लिए महिला पत्रकार पर कई बार सायबर अटैक भी किया था। जिस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी कार्यवाही के आदेश दे चुके है। लेकिन सभी सुबूतों के साथ लिखित प्रार्थना पत्र व उस का रिमाइंडर देने पर भी इस मामले में पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की थी, महिला पत्रकार ने अपने ऊपर हुए इस सायबर अटैक में कार्यवाही न होने पर मामले की जानकारी के लिए 2 बार आर. टी. आई. के माध्यम से भी जवाब मांग चुकी थी लेकिन दोनों बार महिला पत्रकार को गुमराह करते हुए गलत जवाब मिला। अब इस मामले में महिला पत्रकार को कार्यवाही व न्याय की उम्मीद जगी है। महिला पत्रकार ने एक बार फिर अपने ऊपर हुए सायबर अटैक में दोषियों पर कार्यवाही के लिये एक लिखित प्रार्थना पत्र सभी सुबूतों सहित सोनीपत पुलिस अधीक्षक जशनदीप रंधावा से निजी तौर पर मिल कर उन्हें दिया,जिस फाइल पर डायरी नंबर – 4126 -P1- दिनांक – 24/9/2021 डला है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए महिला पत्रकार पर हुए सायबर अटैक के इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए फ़ाइल को ADGP हरियाणा सन्दीप खिरवार को भेज दी है। जिस फाइल पर डिस्पैच नंबर – 3634/P – दिनांक – 28/9/2021डला है। महिला पत्रकार ने कहा की मुझे ADGP संदीप खिरवार पर पूरा विस्वास है कि वो जल्द ही इस मामले में जांच कर सायबर दोषियो के खिलाफ़ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करेंगे ताकि मुझे न्याय मिल सके ओर दोषियो को सजा।

Translate »