लुधियाना:- 27 जुलाई चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो):- ए ई सी सी ग्लोबल की ओर से 23 जुलाई से 7 अगस्त 2021 तक वर्चुअल एजुकेशन फेयर का आयोजन कर रहा है । यह जानकारी संस्थान की रीजनल हेड कंचन अरोड़ा ने दी । कंचन अरोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एईसीसी ग्लोबल के भारत भर के बड़े बड़े शहरों में जैसे अहमदाबाद , बैंगलोर , चंडीगढ़ , चेन्नई , गुरुग्राम , हैदराबाद , जालंधर , कोच्चि , लुधियाना , नई दिल्ली , सूरत , वडोदरा , विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में कार्यालय है । पिछले लगभग डेढ़ वर्ष कोरोना महामारी की आपदा में कोरोना गाइडलाइंस की पाबन्दियों के चलते स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने मनपसंद देश मे नही जा पाए । अब स्थिति में नियंत्रण होने से उनके सपने साकार होने जा रहे है । विदेशी शिक्षण संस्थानों ने अगले सत्र के लिए भारतीय स्टूडेंट्स के लिए अपने अपने संस्थानों के द्वार खोल दिये हैं । इसी को देखते हुए ए ई सी सी ग्लोबल संस्थान द्वारा जनवरी और मई इनटेक के लिए स्टूडेंट्स के लिए इन शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से अवसर उपलब्ध करवाने की शुरुआत करने के उद्देश्य से सिलसिलेवार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का तय किया है । जोकि 23 जुलाई से शुरू होकर 07 अगस्त तक चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न शहरों में वर्चुअल एजुकेशन फेयर आयोजित किया जाएगा । छात्र कार्यक्रम के बारे में और अधिक समझने के लिए वॉक – इन भी कर सकते हैं । इस आयोजन में ऑस्ट्रेलिया , यूनाइटेड किंगडम , यूएसए और कनाडा के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे , जो विभिन्न डोमेन में अभिनव और अच्छी तरह से शोध किए गए स्नातक , मास्टर और डबल डिग्री कोर्स की विस्तृत श्रृंखला पेश करेंगे ।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं :
1. इस आयोजन में 200 से अधिक विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं 2. छात्र विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों से मिल सकते हैं और संस्थानों और उस पाठ्यक्रम / कार्यक्रम के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसका वे अध्ययन करना चाहते हैं । 3. शिक्षण शुल्क पर संस्थानों द्वारा विभिन्न छात्रवृत्ति और बर्सरी की पेशकश की जाती है । पात्र छात्र उसी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसी दिन अपनी छात्रवृत्ति सुरक्षित कर सकते हैं । 4. उसी दिन विश्वविद्यालयों में आवेदन करने वाले छात्र आवेदन और प्रसंस्करण शुल्क पर छूट का लाभ उठा सकते हैं । 5. छात्र अपने अकादमिक और पेशेवर ( कार्य अनुभव ) दस्तावेजों को ऑन – स्पॉट प्रोफाइल मूल्यांकन के लिए ले जा सकते हैं ।
ए ई सी सी के बारे में :
उद्योग के दिग्गजों वर्ष 2008 में इंडस्ट्री वेटरन्स द्वारा स्थापित , एईसीसी ग्लोबल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली बनाने वाली एक शिक्षा परामर्शदाता है । एईसीसी ग्लोबल एक वैश्विक पदचिह्न के साथ , जो वर्तमान में 12 देशों और 35 शहरों में फैला हुआ है । एईसीसी ग्लोबल छात्रों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और क्षमता के आधार पर निष्पक्ष और नैतिक परामर्श प्रदान करने में गर्व महसूस करता है । खूबसूरत मेलबर्न में मुख्यालय वाले एईसीसी ग्लोबल के पास 21 अलग – अलग भाषाएं बोलने वाले 300+ स्टाफ सदस्य हैं और उन्होंने 40 से अधिक विभिन्न देशों के छात्रों की सेवा की है । एईसीसी ग्लोबल की दुनिया भर में 700+ शीर्ष विश्वविद्यालयों और संस्थानों के साथ भागीदारी की है ।
हमारी सेवाओं में शामिल हैं :
हमारे उच्च प्रशिक्षित और अनुभवी सलाहकारों , जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों और उनके परिसरों का दौरा करके प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया है द्वारा इच्छुक छात्रों और अभिभावकों को गहन परामर्श प्रदान करना है । छात्रों के शैक्षणिक पाठ्यक्रम चयन से संबंधित कैरियर मार्ग की योजना बनाना विश्वविद्यालय और पाठ्यक्रम चयन आवास , यात्रा , वित्त , विदेशी मुद्रा और वीजा पर मार्गदर्शन