एक फिल्म की वजह से ऋतिक और अक्षय के बीच टेंशन हो गई हैं। ऋतिक और अक्षय जो कि पड़ोसी हैं वो एक फिल्म को लेकर आपस में उलझ पड़े हैं। बिहार के मैथमैटिशियन आनंद कुमार की ज़िन्दगी पर फिल्म बन रही है। आनंद कुमार की बायोपिक को क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं लेकिन हाल ही में आनंद कुमार की बायोपिक को लेकर हुआ ऐसा कन्फ्यूज़न जिसकी वजह से अक्षय कुमार और रितिक रोशन के बीच हो गई टेंशन ।
दरअसल ऋतिक और अक्षय पड़ोसी हैं। दोनों मुंबई की एक बिल्डिंग में आस-पास रहते हैं । वैसे तो पड़ोस में रहते रहते रितिक और अक्षय का रिश्ता काफी अच्छा हो गया था लेकिन आनंद कुमार की बायोपिक बना रहे मेकर्स ने रितिक और अक्षय को एक साथ फिल्म का ऑफर देकर दोनों के बीच ग़लतफहमी क्रिएट कर दिया था।
शॉकिंग बात ये है कि जब फिल्म के मेकर्स ऋतिक को आनंद कुमार की बायोपिक ऑफर करने उनके घर गए थे.. तो उसमें से एक प्रोड्यूसर मिस्टर रोशन की जगह अक्षय के घर पहुंच गया था यानी एक ही वक़्त पर एक प्रोड्यूसर रितिक रोशन को आनंद कुमार की बायोपिक में काम करने का ऑफर दे रहा था और दूसरा प्रोड्यूसर अक्षय कुमार को फिल्म में काम करने के लिए राज़ी कर रहा था ।
इस फिल्म को फैंटम फिल्म्स और प्रीति सिंहा बना रहे हैं। फैंटम फिल्म के मधु मंटेना इस फिल्म के लिए ऋतिक को मना रहे थे वहीं प्रीति सिंहा अक्षय कुमार से बात कर रही थीं। हद तो ये हो गई कि प्रोड्यूसरी की आपसी जंग में बेचारे आनंद कुमार पिस गए.. एक प्रोड्यूसर उन्हें ऋतिक से मुलाकात करने ले जाता था.. तो दूसरा प्रोड्यूसर उनकी अक्षय से मीटिंग कराना चाहता था। आनंद कुमार बॉलीवुड के खेल से अंजान थे इसलिए वो घबरा गए थे। हालांकि अब आनंद कुमार की बायोपिक में फाइनली ऋतिक रोशन काम कर रहे हैं लेकिन फिल्म को लेकर दो पड़ोसियों के रिश्ते में खटास आ गई।