3.20 लाख की ठगी मामले में पूर्वांचल समाज का नेता ग्रिफ्तार।
June 23, 2020
हरियाणा के युवा एकजुट होकर जे.जे.पी / भाजपा गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकेगा : दीपेंद्र सिंह हुड्डा
June 23, 2020
Show all

सोनीपत में किराए के शोरूम व दुकानें बंद होने के कगार पर बढ़ेगी बेरोजगारी : विमल किशोर

प्रशासन जल्द सप्ताह में 6 दिन दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान करे : अनिल गुप्ता

सोनीपत 23 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- सोनीपत में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एटलस रोड के शोरूम संचालकों ने जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल किशोर तथा महासचिव अनिल गुप्ता को बुलाकर अपनी समस्या बताई ।
शोरूम संचालकों ने बताया कि एटलस रोड पर ज्यादातर शोरूम किराए पर हैं और जिनका मासिक किराया ₹100000 से लेकर ₹200000 तक है और प्रत्येक शोरूम में 10 से लेकर 20 कर्मचारियों का स्टाफ है और सप्ताह में 3 दिन शोरूम खोलने के कारण शोरूम का किराया व स्टाफ के कर्मचारियों की तनख्वाह देना बहुत मुश्किल हो रहा है और दूसरी तरफ घर के खर्च करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सभी शोरूम संचालकों ने उद्योग व्यापार मंडल से मांग की कि प्रशासन से सप्ताह में 6 दिन शोरूम खोलने की अनुमति दिलवाई जाए अन्यथा मजबूरन हमें अपने शोरूम बंद करने पड़ेंगे और हम व हमारा स्टाफ बेरोजगार हो जाएगा।
जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विमल किशोर तथा महासचिव अनिल गुप्ता ने सभी शोरूम संचालकों को बताया कि उद्योग व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन से 16 जून को एक ज्ञापन सौंपकर शहर की सभी दुकानें व शोरूम सप्ताह में 6 दिन खोलने की अपील की थी जिस पर एसडीएम आशुतोष राजन ने आश्वासन भी दिया था कि जल्द ही हमारी मांग पर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि कल फिर से उपायुक्त महोदय से मिलकर सप्ताह में 6 दिन दुकानें खोलने की मांग करेंगे।

इस मौके पर गौरव बत्रा, अश्वनी, नवराज, गौरव सैनी, सौरव त्यागी, प्रवीण, मोनू, सुनील, संदीप राठी, मंजीत, जोगिंद्र सैनी, मोहित, जतिन, राजेश, राहुल, आदि शोरूम संचालक मौजूद रहे

Translate »