AANGANWARI WORKERS CREATE AWARENESS REGARDING “MISSION FATEH” IN DIFFERENT PARTS OF DISTRICT
July 3, 2020
पीएम मोदी ने लेह में की सरप्राइज विजिट; चीन समेत पूरी दुनिया को दिया बड़ा संदेश।
July 3, 2020
Show all

वरिष्ठ IPS आलोक मित्तल के हवाले हरियाणा में CID

चंडीगढ़ 3 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इंदु बंसल):- नेशनल इंवेटिगेशन एजेंसी (NIA) के आई जी ,वरिष्ठ आई पी एस आलोक मित्तल अब हरियाणा में सी आई डी विभाग सम्भालेंगे। दरअसल NIA में मित्तल का डेपुटेशन का समय पूरा हो चुका था। अब उन्हें उन के मूल कैडर हरियाणा भेज दिया गया है हरियाणा सरकार ने उन्हें सी आई डी विभाग का OSD नियुक्त किया है। इस सम्बंध में ग्रह विभाग के ACS विजय वर्धन ने आदेश जारी कर दिए है। कौन है IPS आलोक मित्तल – इलाहाबाद में 1969 में पैदा हुए आलोक मित्तल ने IIT रुड़की से मेकेनिकल इंजिनयरिंग, उस्मानिया यूनिवर्सिटी से पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री,नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से सायबर लॉ में पी जी डिप्लोमा भी किया है। वे 1993 में UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण कर IPS बने थे। पुलिस में आने से पहले उन्हों ने करीब एक साल जमशेदपुर में टाटा मोटर्स में नोकरी भी की थी।फिर उन्होंने हरियाणा कैडर जॉइन किया था। आलोक मित्तल ने ही देश मे सब से पहले 2007 में फरीदाबाद में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महिला PCR शुरू की थी। जब तेलगी स्टाम्प मामला हुआ था तब आलोक CBI में SP थे,उन्होंने ही इस मामले मे आयकर विभाग को शामिल किया ताकि तेलगी की संम्पति व आय के विधिवत आंकलन हो सके। इस के अलावा सायबर सिक्युरिटी विशेषज्ञ रक्षित टंडन के साथ उन्होंने ही गुरुग्राम में साइबर सेफ कॉम्पैन शुरू किया ताकि छात्रों, अध्यापकों व माता पिता को सायबर सुरक्षा के बारे जागरूक किया जा सके। आलोक मित्तल को अनेक पदको के साथ – साथ राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी नवाजा जा चुका है

Translate »