लुधियाना:-पुलिस ने Amazon कंपनी के गोदाम से 9 अक्तूबर को दो कर्मचारियों को गोली मारकर करीब 10 लाख की लूट करने के मामले को लुधियाना पुलिस ने सुलझाते हुए चार आरोपियों को काबू किया है, जबकि तीन अभी फरार हैं। आरोपियों से लगभग 3.4 लाख रुपए की नकदी, मोटर साइकिल व खिलौना पिस्तौल किया बरामद।