पंजाब सरकार विधानसभा दक्षिणी के विकास के लिए वचनबद्ध : अकित बांसल
लुधियाना,25फरवरी,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):- पिछले कई वर्षो से सीवरेज की समस्या से सूझ रहे विधानसभा दक्षिणी के वार्ड नंबर 30 के अधीन पड़ते ग्यासपुरा के निवासियों को जल्द निजात मिलने वाली है उपरोक्त जानकारी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के ओ.एस.डी श्री अंकित बांसल नें पिछले दिनों किए प्रयासों से कई वर्षो बाद शुरू हुए सीवरेज डालने के कार्य को जायजा लेने के बाद स्थानीय निवासियों को आश्वासन देने के बाद दी ।
उन्होने कहा कि यह कार्य बहुत जल्दी हो जाएगा। जिससे पानी की निकासी जल्दी हो जाएगी । अंकित बांसल ने बताया कि इलाका निवासियों की माग पर उन्होने ध्यान देते हुए पंजाब सरकार के बिना किसी भेदभाव के कार्य शैली पर चलते हुए यह कार्य शुरू करवाया है ।
उन्होने कहा कि इस पर लगभग 44 लाख रुपए की लागत लगेगी । उन्होने कहा कि पंजाब सरकार विधानसभा दक्षिणी के विकास के लिए वचनबद्ध है व क्षेत्र के विधायक की नाकामियों के चलते विकास में पिछडे विधानसभा दक्षिणी में बिना भेदभाव विकास के सारे कार्य करवाए जाएगे।और लोगो को समस्याओं को पहल के आधार पर हल करेगें