नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर,67 साल की उम्र में हुआ निधन।
April 30, 2020
Govt should Provide all Facilities to Pilgrims of Hazur Sahib in Quarantine Centres- Gurdeep Gosha
April 30, 2020
Show all

टीम बनाकर राज्यों में कार्य कर रही एंटी कोरोना टास्क फोर्स।

लुधियाना,30 अप्रैल,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए एंटी कोरोना टास्क फोर्स का गठन किया। जो कई राज्यों में लगातार काम कर रही है

कोरोना वायरस के कारण पूरी मानव जाति खतरे में है, लेकिन हमें भरोसा है कि हमारी समझ और जिम्मेदारी से हम इस महामारी से लड़ सकते हैं और इसे दूर कर सकते हैं और मानव जाति को बचा सकते हैं।

इंचार्ज एंटी कोरोना टास्क फोर्स के लाल सिंह का कहना है कि अब जो समस्या का हम सामना कर रहे हैं वह केवल 3 मई तक है। लेकिन अगर हम प्रशासन और लॉकडाउन के आदेशों का पालन नहीं करते हैं, तो हमें आगे जाकर और भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। हो सकता है। जिसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। जरूरत की इस घड़ी में पूरा देश एक दूसरे की मदद के लिए आ रहा है।

लोगों की जरूरतों को देखते हुए अखिल भारतीय प्रधान संगठन की तरफ से देश में एंटी-कोरोना टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह संगठन किसी भी राजनीतिक दल या जाति से संबंधित नहीं है और न ही यह किसी की विचारधारा का विरोध करता है। इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक जतिंदर चौधरी और राष्ट्रीय संयोजक कृष्ण कुमार ने पंजाब की बागडोर लाल सिंह को पंजाब प्रभारी , कृष्ण लाल पंजाब अध्यक्ष, सलाहकार सचिन अरोड़ा राज्य संगठन मंत्री पंजाब, विनोद शर्मा वाइस इंचार्ज , सलाहकार नितिन गोयल कानूनी सलाहकार, देवेंद्र सिंह सिब्बल पंजाब सलाहकार, एस जसपाल सिंह और एस गुरशरणजीत सिंह रोशा उपाध्यक्ष पंजाब ,,,,, दीपिंदर सिंह राज्य के उप संगठन मंत्री पंजाब, दविंदर सिंह को पंजाब के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया है, जीवन कुमार गुप्ता को सचिव पंजाब और अजय कौशिक को मीडिया प्रभारी पंजाब के रूप में नियुक्त किया गया है

एंटी-कोरोना टास्क फोर्स का गठन पंजाब के सभी शहर में गठित किया जा रहा है। पंजाब प्रभारी श्री लाल सिंह ने कहा कि जीतने के लिए, एंटी-कोरोना टास्क फोर्स लोगों के कल्याण के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। जैसे कि गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था करना, उनके लिए दवाइयाँ, मास्क, सैनिटाइज़र उपलब्ध कराना, शहरों और गाँवों की सफाई और साफ-सफाई करना आदि और जनता को इस महामारी से बचने के लिए शिक्षित करना।

इस टीम का गठन पूरे पंजाब में एंटी कोरोना टास्क फोर्स द्वारा किया गया है और प्रत्येक जिले में जिला अध्यक्ष, संयोजक प्रभारी आदि नियुक्त किए गए हैं ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति बिना किसी बाधा के जरूरतमंदों तक पहुंच सके।

Translate »