पंजाब के बटाला शहर में पटाखा फैक्ट्री में हुआ जबरदस्त धमाका।
September 4, 2019
District Magistrate Banned Serial “RAM SIYA KE LUV-KUSH” Being Telecast on Colours TV Channel
September 7, 2019
Show all

महानगर में एडेड स्कूल कर रहा अधियापकों के अधिकारों का हनन।

लुधियाना में दरेसी स्थित आर्या गर्ल्स स्कूल दे रहा अध्यापकों को मात्र 2300 रूप्ये महीना वेतन।

लुधियाना (ब्यूरो):- दरेसी के माधोपुरी में पुराना बाजार स्थित आर्या गर्ल्स सीनीयर सैकंडरी स्कूल का चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है। स्कूल ने अगस्त माह की सैलरी/समरी स्टेटमैंट निकाली तो किसी तरह यह हमारे मीडिया कर्मी के हाथ लग गई। जिस से धार्मिक समुदाऐ के इस स्कूल का कारनामा सामने आया है। स्कूल की मंथली स्टेटमैंट में बारह अध्यापिकों के नाम के साथ उनकी अगस्त माह की पगार बनाई गई है। जिसे देख कर चौंकना लाजमी है। आगे बढ़ने से पहले आप भी जाने किस अध्यापक को कितनी पगार मिल रही है। 

1. रमता रानी 4,000/- , 2. संदीप कौर 5,500/-, 3. मदन लाल कपूर 7,500/-,  4. पिंकी रानी 3,500/-,  5. हरप्रीत कौर 5,100/-,  6. पूजा पी.टी अध्यापक 4,000/-, 7. पुष्पा 3,200/-,  8. किरन कपूर 2,800/-,  9. सुमन 2,300/-, और 10. राधा सहगल 3,290/- इनकी लिस्ट की पगार देख कर हर कोई चौंकेगा क्योंकि यह पंजाब सरकार का ऐडिड स्कूल है। और ऐडिड स्कूलों को 95% फंड सरकार देती है। ऐडिड स्कूलों के अध्यापकों की बात करें तो इनकी पगार बेसिक 10,300/- + गरेड पे 5,000/-  टोटल 15,300/- प्रति माह बनती है। ओर जो अध्यापकों को वेतन मिल रहा है वह आपने पीछे पढ़ ही लिया है। बाकी का पैसा जो इन अध्यापकों को मिलना चाहिऐ वो कहां जा रहा है ? इस मामले में स्कूल प्रिंसीपल जोती शर्मा से बात की तो उन्होने माना कि शिक्षों को ठीक इसी फिगर की पगार दी जा रही है। जब उनसे पूछा कि बाकी पैसा जो सरकार इन शिक्षों को दे रही है वह कहां जा रहा है ? जवाब मिला सर आप कृप्या ठंडे रहें मैं तो खुद इंप्लाई हुं। मैं मैनेजमैंट से बात करती हुं। इससे एक बात तो साफ हो गई कि सैलरी स्टेटमैंट ओर प्रिंसीपल का वर्शन मैच कर रहा है। मतलब गड़बड़ तो है। इस मामले को लेकर डिप्टी डिस्टिक ऐजुकेशन आफिसर ने कहा कि यह बहुत ही बड़ा घपला है। मैं कल ही इसे चैक कराता हुं आप मुझे सैलरी स्टेटमैंट दें। लेकिन किस्मत से हाथ लगे इस नायाब प्रूफ को अभी तक डिप्टी डीईयो को इस लिऐ नहीं दिया जा रहा क्योंकि हम देखना चाहते हैं कि जनाब अपने तोर पर क्या कार्रवाई करते हैं। क्योंकि शहर में ऐसे सैंकडों शिक्षा के मंदिर हैं जहां ऐसा घोटाला वर्षों से हो रहा है लेकिन विभाग चुप क्यों है ? 

Translate »