लुधियाना,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- महानगर में भोले भाले लोगो से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले शातिर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। प्रेस वार्ता में एडीसीपी 4 अजिंदर सिंह ने बताया कि 9/10/2019 को थाना जमालपुर के एरिया में एक महिला भावना गुप्ता पत्नी नवीन गुप्ता निवासी सेक्टर 32 ए चंडीगढ़ रोड लुधियाना के साथ गिरोह के एक सदस्य ने एटीएम कार्ड बदल कर किसी और जगह पर एटीएम कार्ड से ₹10000 की नगदी निकलवाई। आरोपी की यह हरकत वहां एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान मुखबिर से करवा कर थानेदार रविंदर पाल सिंह ने पुलिस मुलाजिमों सहित आरोपी शुभम जैन पुत्र संजय जैन निवासी जैन कॉलोनी डाबा रोड लुधियाना को उसके घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अलग अलग बैंको के नकली एटीएम और 8000 रुपए नगदी बरामद की है। आरोपी से पूछताछ में बताया कि वह गिरोह के साथ 10 वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने धारा 420,379 आईपीसी के तहत मुकदमा नंबर 279 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।