लुधियाना किपस मार्केट में बिज़नेसमैन से पार्किंग करिन्दों ने गुंडागर्दी करते हुए तेजधार हथियारों से किया जानलेवा हमला।
40 दिन पहले हुए बिज़नेसमैन पर हमले के आरोपी अभी तक नही पकड़े, पुलिस के हाथ खाली।
लुधियाना, चैनल88न्यूज़,(ब्यूरो):- कोटपुरा से आए मोहित भतीजा नामक बिज़नेसमैन जोकि सराभा नगर की किपस मार्केट में अपना शोरूम को त्यार कर रहे है, बीती 23 अगस्त को किपस मार्केट में वाहन पार्किंग को लेकर पार्किंग करिन्दों से मामूली बहस के बाद झगड़ा हो गया था और पार्किंग के कर्मचारी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित मोहित भतीजा से गुंडागर्दी करते हुए तेजधार हथियारों से हमला करने के साथ उनकी वरना गाड़ी के शीशे तोड़ और उसमें पड़ा ₹200000 का कैश चुराने के वी आरोप लगाएं। जिसके बाद पीड़ित मोहित को किपस मार्केट के 1 दुकानदार ने बचाया और पुलिस को सूचना दी थी। अगर दुकानदार बिजनेसमैन को गुंडों से ना बचाता तो शायद जान से हाथ धोना पड़ता। बिज़नेसमैन मोहित को पास के दीपक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उनकी बाएं हाथ की 2 उंगलियां में फ्रैक्चर के दाएं हाथ की हड्डी में भी फ्रैक्चर आया। थाना डिवीजन नंबर पांच में इस बाबत दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। लेकिन ताज्जुब की बात यह है ना तो पुलिस ने घटनास्थल की कोई सीसीटीवी फुटेज निकाली गई और ना जानलेवा हमलाा करने वाले गुंडों को 40 दिन बीत जाने पर भी पकड़ पाई। पीड़ित मोहित द्वारा लुधियाना पुलिस के उच्च अधिकारियों से दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का गुहार लगाई है। वहीं इस मामले संबंधी जब थाना डिवीजन नंबर पांच के जांच अधिकारी एस.आई प्रदीप से इस मामले में बात की तो उन्होंने कहा दोषियों की तलाश जारी है। मेडिकल के आधाार पर धाराओं में बढ़ोतरी होगी और सभी आरोपियों पर कड़ी़ी कारवाई अवश्य की जाएगी।