सोनीपत लघु सचिवालय के भूतल के कार्यालय गैलरी की तरफ से बंद : आशुतोष राजन
June 27, 2020
सोनीपत जिलाधीश ने 25 कंटेनमेंट जोन को डि-नोटिफाई करने के दिए आदेश
June 27, 2020
Show all

सोनीपत (खरखौदा) एसडीएम कार्यालय की कैंटीन की निलामी 29 जून को : श्वेता सुहाग

सोनीपत, 26 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपमंडल अधिकारी (ना.) खरखौदा श्वेता सुहाग ने बताया कि उपमंडल कार्यालय में स्थित चाय की कैंटीन की निलामी 29 जून को सुबह 11:00 बजे तहसीलदार खरखौदा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। निलामी तहसील कार्यालय खरखौदा में आयोजित होगी। निलामी की शर्तें मौके पर ही सुनाई जाएंगी और अगर कोई व्यञ्चित इन शर्तों को देखना चाहता है तो वह किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में आकर शर्तों को देख सकता है। चाय की कैंटीन की यह निलामी एक जुलाई 2020 से 31 मार्च 2021 की समयअवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

Translate »