MAYOR REVIEWS STATUS OF UPGRADATION OF EXISTING SPORTS FACILITIES UNDER LUDHIANA SMART CITY TODAY
November 7, 2020
HARISH RAWAT INTERACTS WITH CONGRESSMEN DURING HIS MAIDEN VISIT TO LUDHIANA
November 10, 2020
Show all

जल्द होगा हरियाणा में आजाद पत्रकार मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन : नवीन बंसल

प्रदेश में पत्रकारों के हितों के लिये हरियाणा सरकार को सौंपा जाएगा 5 सूत्री मांग पत्र।

प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले महानुभावों को संगठन देगा हरियाणा रत्न सम्मानअर्नब गोस्वामी की हो जल्द से जल्द हो रिहाई।

नई दिल्ली/चंडीगढ़,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- आजाद पत्रकार मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवीन बंसल ने हरियाणा के पत्रकारों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया । जिस में पत्रकारों के उत्थान व समस्याओं पर ठोस कदम उठाने व आजाद पत्रकार मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी के गठन पर विचार किया गया । बैठक के बाद एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता बंसल ने बताया कि जल्द ही हरियाणा में प्रदेश स्तर पर पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने वाली मजबूत कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा व हरियाणा सरकार को पत्रकारों के हितों के लिए पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा जाएगा। इस मांग पत्र में मुख्य रूप से यह मांगे होंगी।

1‌ हरियाणा के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों के वाहनों का आवागमन निःशुल्क होना चहिये

2 सभी सरकारी व हरियाणा सरकार के पैनल पर शामिल प्राइवेट हस्पतालों में पत्रकारों के लिए दवा व मुफ्त इलाज।यानी सभी पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड जारी किए जाएं।

3 ग्रुप हाऊसिंग सोसाइटी के तहत पत्रकारों को रियायती दरों पर रिहायशी मकानों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
4 सभी पत्रकारों व उनके परिजनों को निःशुल्क कानूनी सहायता का प्रावधान किया जाए।

5 डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार साथियों को सरकारी मान्यता, सरकारी विज्ञापन व प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह सरकारी सुविधाएं दी जाए।

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री बंसल ने बताया कि आजाद पत्रकार मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के साथ ही हरियाणा सरकार को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपेगा । साथ ही हरियाणा प्रदेश में कोरोना काल में सरहानीय कार्य करने वाले सभी सम्माननीय लोगो को आजाद पत्रकार मोर्चा एक सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रेदश स्तर पर हरियाणा रत्न के ख़िताब से सम्मानित करेगा। इस के लिए सभी वर्गों से जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे।

अर्नब गोस्वामी के मुद्दे पर श्री बंसल ने कहा कि आजाद पत्रकार मोर्चा अर्णव की रिहाई के लिए सदैव एकजुटता के साथ खड़ा है।

इस बैठक में मुख्य रूप से अशोक गुप्ता, नरेंद्र पन्नू, डॉ अश्वनी मल्होत्रा, तेजेंद्र मेहता, कुलदीप गोयल, सतीश सैनी, राजेश आहूजा और विनीत कुमार के साथ साथ प्रेदश भर से कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।

Translate »