लुधियाना, चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो) : पुलिस कमिश्नर लुधियाना श्री राकेश अग्रवाल ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए शहर वासियों के हितों व जान माल को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में सभी पैलेसो व समागमों में सभी तरह के हथयारों पर पाबंधी के आदेश जारी किये हैं। आदेश न मानने वालों पर कानूनी करवाई की जायेगी। ये आदेश 2 महीनों तक लागू रहेंगे।