लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो) : पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल की हिदायतो पर गलत अंसरो पर काबू पाने और कड़ी करवाई के चलते के एडीसीपी अजिंद्र सिंह एसीपी अनिल कुमार कोहली की निगरानी में थाना प्रभारी अर्षप्रीत कौर ग्रेवाल ने प्रैस वार्ता में बताया की सुरिंदर पाल ने पुलिस पार्टी के साथ गुप्त सूचना के आधार नूरवाला रोड पर चोरी के 5 मोबाईल फोन और हांडा डीलक्स न PB-10-GC 6344 बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है । इनकी पहचान सवर्ण जीत पुत्र विजय कुमार निवासी मोहल्ला दीप नगर लुधियाना और मोनू पुत्र भजन सिंह निवासी फावड़ा रोड लुधियाना के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है। यह दोनों आरोपी प्रवासी मजदूरों ओर भोले भाले लोगो से मोबाइल छीना करते थे।पहले वी 10 चोरी की वारदातें को अंजाम दे चुके है।यह लेबर का काम करते है और नशा करने के आदी है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 5 मोबाईल फोन और एक हांडा मोटरसाइकिल बरामद कर धारा 379बी-411 के तहत मुकदमा न. 155 दर्ज कर आगे मामले की जांच शुरू कर दी है।