चंडीगढ़ 19 अगस्त 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु/नवीन बंसल):- स्त्री विंग, शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल से विचार विमर्श करने के बाद स्त्री अकाली दल के जत्थेबंदक ढ़ांचे में बढ़ोतरी करते हुए आज स्त्री अकाली दल की 22 जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है।
आज पार्टी के मुख्य कार्यालय से इस बारे जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि पिछले समय में स्त्री अकाली दल द्वारा अच्छा प्रदर्शन दिखाने के कारण ज्यादा पुरानी जिला अध्यक्षों को ही दोबारा अवसर दिया गया है।
उन्होने बताया कि आज जिन जिलों की अध्यक्षों की घोषणा की गई है, उनमें बीबी सुखदेव कौर सल्लां होशियारपुरा( ग्रामीण) तथा बीबी जतिंदर कौर ठुकराल होशियारपुर (शहरी), बीबी शरनजीत कौर जींदड़ गुरदासपुर (ग्रामीण), बीबी कुलदीप कौर मोहाली(शहरी), बीबी बलविंदर कौर इसापुरा मोहाली(ग्रामीण), बीबी गुरिदंर कौर भोलूवाला फरीदकोट, बीबी परमिंदर कौर पन्नू जालंधर(शहरी), बीबी राजबीर कौर अर्जुन अवार्डी जालंधर(ग्रामीण) बीबी सुरिंदर कौर दयाल लुधियाना(शहरी), बीबी किरन शर्मा पठानकोट, बीबी परमजीत कौर विरक संगरूर(ग्रामीण), बीबी कुलविंदर कौर विरक रूपनगर, बीबी मनदीप कौर खंभे मोगा(ग्रामीण) बीबी गुरचरन कौर मोगा(शहरी), बीबी गुरमीत कौर बराड़ पटियाला(शहरी), बीबी बलविंदर कौर चीमा पटियाला(ग्रामीण), बीबी रूपिंदर कौर ब्रहमपुरा तरनतारन, बीबी बलजिंदर कौर कालड़ा कपूरथला(शहरी), बीबी दलजीत कौर मैणवां कपूरथला(ग्रामीण) बीबी सीस कौर बीका शहीद भगत सिंह नगर(शहरी), बीबी सुनीता चौधरी शहीद भगत सिंह नगर (ग्रामीण) तथा बीबी किरनजीत कौर कादियां को (लुधियाना ग्रामीण1) पुलिस जिला जगराओं का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होने बताया कि बाकी जिला अध्यक्षों की भी शीघ्र घोषणा कर दी जाएगी।