मोहन लाल बडौली सोनीपत से ज़िला अध्यक्ष बनने वाले एकमात्र विधायक
चंडीगढ़ 19 अगस्त 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु/नवीन बंसल):-भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा इकाई ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सभी जिलों के नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। पार्टी ने पिछले सारे अध्यक्ष हटाकर नए नाम तय किए हैं जिसमें जातीय समीकरणों को भी साधने की कोशिश की गई है।पानीपत और गुड़गांव में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देते हुए गार्गी कक्कड़ और अर्चना गुप्ता को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।सोनीपत जिले में राई के विधायक मोहनलाल बडोली को संगठन मैं एडजस्ट करते हुए पूरे जिले की जिम्मेदारी दी गई है वह एकमात्र भाजपा विधायक हैं जिन्हें जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इस समायोजन से एक बात साफ हो गई है कि जैसा प्रचार है उसी के अनुरूप भारतीय जनता पार्टी सोनीपत जिले में बरोदा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में निश्चित तौर पर जाट को ही प्रत्याशी बनाने जा रही है। जींद जिले में लुुदाना गांव से संबंधित राजू मोर नए भाजपा अध्यक्ष होंगे पार्टी ने 3 पूर्व चेयरमैन गार्गी कक्कड़ और कैप्टन भूपेंद्र सिंह आदित्य देवीलाल चौटाला को क्रमशः गुड़गांव तथा हिसार व सिरसा जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।पंचकूला में दीपक शर्मा की जगह ब्राह्मणों को ही प्रतिनिधित्व देते हुए अजय शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है। चौधरी देवी लाल परिवार के कुलदीपक तेज तरार युवा नेता आदित्य देवीलाल चौटाला को सिरसा की जिम्मेदारी दी गई है। आरंभ से यह माना जा रहा था कि इस के लिए आदित्य सबसे उपयुक्त उम्मीदवार है। पार्टी ने लगभग सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है पार्टी ने सभी नेताओं को अधिमान देने की कोशिश की है कैप्टन भूपेंद्र सिंह मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे हैं। चेयरमैन रहे हैं उन्हें हिसार जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है संगठन के मामले में भाजपा ने एक बार फिर प्रतिद्वंदी कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है कांग्रेस पिछले 6 साल में संगठन संगठनात्मक चुनाव नहीं करा पाई है। नए
जिला अध्यक्षों की सूची इस प्रकार से है।
अंबाला से राजेश बतोरा,करनाल से योगेंद्र राणा,सिरसा से आदित्य देवीलाल,राजेश खापड़ा, यमुनानगर,कुरुक्षेत्र से राजकुमार सैनी,कैथल से अशोक ढांढ,जींद से राजू मोर,पानीपत से अर्चना गुप्ता,सोनीपत से मोहनलाल बडोली विधायक,झज्जर से विक्रम कादयान,भिवानी से शंकर धूपड,दादरी से सत्येंद्र परमार,रोहतक से अजय बंसल,नूह से नरेंद्र पटेल,रेवाड़ी से हुकुमचंद यादव,पलवल से चरण सिंह तेवतिया,फरीदाबाद से गोपाल शर्मा,महेंद्रगढ़ से राकेश शर्मा,गुरुग्राम से गार्गी कक्कड़,पंचकूला से अजय शर्मा,हिसार से कैप्टन भूपेंद्र सिंह,फतेहाबाद से बलदेव ग्रोहा.