लुधियानां: 13 नवंबर चैनल88 (ब्यूरो)- पूरे भारत में चलाई जा रही “गाँधी संकल्प यात्रा” की तर्ज पर पंजाब में भी इसकी शुरुआत कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी लुधियाना की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी कि 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा की तरफ से महात्मा गाँधी दवारा देखे गए सपने को साकार करने तथा जनता को उनके उपदेशों व दर्शाये गए रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित करने के चलते “मन में बापू” कार्यक्रम के तहत एक विशाल “गांधी संकल्प यात्रा” का आयोजन किया गया । जिला भाजपा अध्यक्ष जतिंदर मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित इस यात्रा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक विशेष रूप से उपस्थित हुए । इस अवसर पर उनके साथ भाजपा महामंत्री दयाल सोढ़ी, प्रवीण बंसल, उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी भी उपस्थित थे । यह यात्रा स्थानीय शगुन पैलेस शिंगार सिनेमा रोड से शुरू होकर बाबा थान सिंह चौक, डिवीज़न नंबर 3 चौक, सी.एम.सी हॉस्पिटल चौक, गुरुद्वारा छेवी पातशाही चौक से होते हुए वापिस शगुन पैलेस पहुँच कर सम्पन्न हुई।
2 अक्टूबर 1869 को गुजरात में जन्मे महात्मा गांधी केवल भारत के ही नहीं अपितु पूरे विश्व की धरोहर है। उन्होंने स्वदेशी, स्वच्छता, अस्पृश्यता उन्मूलन, संप्रदायिक सद्भाव, भारतीय भाषाओं का संवर्धन, ग्रामोद्योग, नई तालीम जैसे बहुविध रचनात्मक कार्यक्रमों से जहां भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को जनांदोलन बना दिया, वही सत्य, अहिंसा, शांति, सत्याग्रह, सादगी स्वालंबन जैसे जीवन मूल्यों को प्रतिष्ठित करते हुए पूरी मानव जाति के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया।
श्वेत मलिक ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि महातम गाँधी हम सभी के लिए प्रेरणा-स्त्रोत हैं। उन्होंने जहाँ देश की आजादी के लिए अपना पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया वहीँ देश की जनता के उत्थान व विकास के लिए भी अपना सारा जीवन लगा दिया। उन्होंने कहाकि गाँधी जी ने सदैव स्वदेशी, खादी, स्वालंबन, स्वछता, जल शक्ति, स्वस्थ्य और सादगी के सिद्धांतों को अपनाने के लिए सदैव लोगों को जीवन भर प्रेरित किया। गाँधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के विचार को प्रत्येक नागरिक को अपनाने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने कहाकि गांधी जी द्वारा बताई गई सात सामाजिक बुराइयों और उनसे निपटने के लिए आवश्यक सिद्धांतों के बारे में हर भारतीय नागरिक को जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहाकि बिना काम के धन, विवेक रहित खुशी, बिना चरित्र के ज्ञान, नैतिकता के बिना व्यापार, मानवता के बिना विज्ञान, त्याग के बिना कर्म व सिद्धांतों के बिना राजनीति नहीं मिलती। मलिक ने कहाकि आज के युग में जहाँ सारा विश्व, भ्र्ष्टाचार, आंतकवाद व जल-वायु परिवर्तन को कंट्रोल करने के लिए जूझ रहा है वहीँ गाँधी जी ने इस बारे में बहुत पहले ही सुचेत कर दिया था ।
श्वेत मलिक ने कहाकि आज देश में गाँधी जी के दर्शाये हुए उपदेशों व मार्ग पर चलने की जरुरत है और केंद्रीय भाजपा नेतृत्व ने गाँधी जी के सिद्धांतों पर चलते हुए देश की जनता को भी गाँधी जी के सिद्धांतों और उपदेशों पर चलने के लिए प्रेरित करने के चलते “मन में बापू” कार्यक्रम के तहत विशाल “गांधी संकल्प यात्रा” का आयोजन किया है और इसकी शुरुआत लुधियाना से की गई है। इसके उपरंत सारे प्रदेश में ऐसी यात्राओं का आयोजन किया जायेगा और जनता को गाँधी जी के दर्शाये मार्ग पर चलने के लिए आह्वान किया जायेगा। श्वेत मलिक ने कहाकि गांधी जी के सिद्धांतों ने हमेशा भारतीय राजनीति का मार्गदर्शन किया है। केंद्र में ऐन.डी.ऐ. की वर्तमान सरकार एवं राज्य सरकारों की नीतियों और भाजपा के प्रतिनिधियों की सोच में गांधीजी की विचारधारा परिलक्षित होती है। उन्होंने कहाकि संयुक्त राष्ट्र महासभा में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने विश्व को बताया कि गांधीजी के सच्चाई एवं अहिंसा के संदेश आज के समय में सारे विश्व में शांति एवं विकास का वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। मलिक ने कहाकि अंत्योदय पर ध्यान केंद्रित करते हुए मोदी जी ने सुनिश्चित किया कि सरकार की उज्जवला योजना आयुष्मान भारत योजना और आवास जैसी अनेक अभिनव योजनाओं का लाभ निचले पायदान पर खड़े सबसे गरीब व्यक्ति तक पहुंचे। मलिक ने कहाकि 73वे स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति, नमामि गंगे, जल शक्ति, जनसंख्या नियंत्रण, ग्राम स्वराज एवं सुशासन के लिए डिजिटल इंडिया जैसे मुद्दों के बारे में चर्चा की जो गांधीजी के मूल्यों में पाए जाते हैं और वर्तमान में बहुत महत्वपूर्ण है। मलिक ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए 6 प्राथमिक गांधीवादी संकल्प रखे हैं स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, आतंकवाद मुक्त भारत, संप्रदायवाद मुक्त भारत एवं जातिवाद मुक्त भारत जिनका पालन हमें करना चाहिए। मलिक ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी के सैद्धांतिक अधिष्ठान का एक प्रमुख आधार “गांधीवादी सामाजिक दृष्टिकोण” पर भेदभाव और शोषण से मुक्त समतामूलक समाज की स्थापना करना है। इस दिशा में अनेक अभिनव योजनाओं के माध्यम से व्यापक जन कल्याण योजनाओं का फल अब संपूर्ण देश की जनता को प्राप्त हो रहा है। मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बापू के सपनों का भारत बनाने की राह पर निकल चुके हैं, जिसका मूल मंत्र है “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास”। देश और दुनिया में शांति एवं विकास के लिए गांधी दर्शन पाथेय हैं, मलिक ने जनता से आह्वान किया कि आओ बापू के दर्शाये पथ पर चल कर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा देखे गए नए भारत के सपने को साकार करने में मिलजुल कर सहयोग करें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रजनीश धीमान, पुष्पिंदर सिंगल, महामंत्री सतपाल सग्गड़, सचिव यशपाल जनोत्रा, मनमीत चावला, लक्की चोपड़ा, दिनेश सरपाल, सुभाष डाबर, डॉली गोसाईं, पार्षद यशपाल चौधरी, ओम प्रकाश रत्तड़ा, अरुणेश मिश्रा, प्रदेश मिडिया सह-प्रमुख जनार्दन शर्मा, हरविंदर संधू, रविंदर कपलिश, जिला भाजपा प्रमुख डॉ. सतीश कुमार, नीरज वर्मा, पंकज जैन, दविंदर जग्गी, दविंदर गरचा, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश दत्त शर्मा, रवि बत्रा, कुशाग्र कश्यप, अंकित सैनी, मोहित, नितिन बत्रा, अंकित सैनी, हिमांशु जिंदल, सिमर चंडोक, मंडल अध्यक्ष अश्वनी टंडन, सतनाम सेठी, नवल जैन, अजय गुप्ता, लक्की शर्मा, केवल गर्ग, राजू ओबराय, करतार सिंह, किरपाल सिंह, क्रांति डोगरा, बाल किशन तिवारी, अश्वनी मरवाहा, मनिंदर कौर, संतोष रानी, गोल्डी सभरवाल, दिनेश तुली, हरीश शर्मा, अनिल वालिया, छिन्दर पाल, दविंदर सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।