विधायक मोहन लाल बाड़ोली ने चाईनिज ऐप का विकल्प उपलब्ध करवाने वाले युवा को किया सम्मानित
July 3, 2020
सोनीपत जिला रेड क्रोस सोसाइटी ने सेमिनार कर बताए नशे के दुष्प्रभाव
July 3, 2020
Show all

सोनीपत के बीपीएस महिला मैडिकल कालेज में चल रहा है 115 मरीजों का उपचार-श्याम लाल पूनिया

सोनीपत, 02 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बीपीएस महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि मैडिकल कालेज में अब तक विभिन्न जिलों के 884 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है और इनमें से 758 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल मैडिकल कालेज में 115 मरीज उपचार करवा रहे हैं। इनमें से 06 मरीज ऐसे हैं जो दस दिन से ज्यादा और 109 मरीज 11 दिन से ज्यादा समय से यहां भर्ती हुए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मैडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के लिए 500 बैड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यहां 25 बैड आईसीयू में उपलब्ध हैं और इनमें से 20 कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। मैडिकल कालेज के 44 वैंटिलेटर में से 40 को कोरोना मरीजों की जरूरत के लिए रिजर्व किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि मैडिकल कालेज में 5518 पीपीई किट उपलब्ध हैं। 18695 एन-95 मास्क, 216567 तीन लेयर मास्क, 106405 दस्ताने, 15982 हाईड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट, 66399 एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट, 26 ए टाईप, 86 बी टाईप और 536 डी टाईप आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। 5966 लीटर सेनेटाईजर, 2000 वीटीएम, 60 थर्मो स्कैनर और 1635 लीटर सोडियम हाईपोब्लोराईड उपलब्ध हैं।

Translate »