देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए विशेष पॉलिसी बनाएगी सरकार : मनोहर लाल खट्टर
August 4, 2020
मुख्यमंत्री द्वारा किये गये महिला विकास के कार्यो के लिए आभार ; कमलेश ढांडा (महिला एवं बाल विकास मंत्री) हरियाणा
August 4, 2020
Show all

बीजेपी,जेजेपी और काँग्रेस आपस में मिले हुए,एक दूसरे का उतार रहे अहसान- अभय चौटाला

चंडीगढ़ 3 अगस्त 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु/नवीन बंसल):-
इनेलो के वरिष्ठ नेता और विधायक अभय चौटाला का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी और कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं। इतना ही नहीं अभय चौटाला ने ये तक कह डाला कि रोहतक लोकसभा सीट पर मात खा चुके दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा पहुंचाने के लिए बीजेपी का बहुत बड़ा हाथ है।

दरअसल, अभय चौटाला झज्जर के कबलाना गांव में एक कार्यकर्म को संबोधित कर रहे थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय ने कहा कि अगर भाजपा ने राज्यसभा के लिए अपना तीसरा उम्मीदवार उतारा होता, तो किसी भी सूरत में दीपेंद्र हुड्डा राज्यसभा नहीं पहुंच पाते। लेकिन बीजेपी को हुड्डा को पिछले अहसानों का बदला चुकाना था, जो बीजेपी ने दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा पहुंचाकर चुका दिया।

चौटाला ने कहा कि सभा जानते है हुड्डा शासन काल में किस तरह से भूपेंद्र हुड्डा ने स्याही बदलवाकर बीजेपी समर्थित सुभाष चंद्रा को राज्यसभा में भेजने का कम किया था। क्योंकि अब भाजपा सरकार में हुड्डा को अपने जमीने से जुड़े घोटालों पर भी पर्दा डालना था। उन्होंने कहा कि बीजेपी भी सुभाष चंद्रा को राज्यसभा पहुंचाने का अहसान उतारना चाहती थी।

Translate »