कई मांगो को वीके सिंह ने जायज माना और जल्द पूरा करने का दिलाया भरोसा।
नई दिल्ली 8 अगस्त 2020,चैनल88 न्यू्ज़ (इन्दु/ नवीन बंसल):- भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह ने शुक्रवार को आज सात अगस्त को दिल्ली में जनरल (रि.) वी. के. सिंह, सडक व परिवहन राज्य मंत्री भारत सरकार, सडक व परिवहन मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में निम्न राजमार्गों को बनाने हेतु चर्चा हुई।केंद्र में मंत्री वीके सिंह ने मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है ।
1.भिवानी शहर के दोनों तरफ 709-ई पर बाई पास एक हालुवास गाँव से बाई पास ( जो करीब 3 कि.मी. लम्बा) और दूसरा भिवानी-हांसी-बरवाला रोड पर शहर के दूसरी तरफ करीब 1.5 कि.मी. के भाग को जल्द बनाने का आश्वाशन दिया ।
2.झज्जर – दादरी – लोहारु राजमार्ग चार लाइन बनाने हेतु दोबार सर्वे करने के अधिकारियों को निर्देश दिए ।
3.भिवानी से महेंद्रगढ राजमार्ग को 6 लाईन बनाने के लिए राज्य सरकार से बात की जाएगी ।
4.हिसार-तोशाम-महेंद्रगढ-रेवाडी राजमार्ग जो सैंधातिक तौर पर मंजूर किया जा चुका है को जल्द से जल्द बनाए जाने हेतु माननीय जनरल (रि.) वी. के. सिंह जी ने आश्वान दिया है ।
5.152 डी जो अम्बाला से मुम्बाई जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को कोटपूतली से अलवर तक (60 कि.मी.) को भी भारत माला योजना में शामिल करके बनाया जायेगा ।
6.152 डी पर गाँव खानपुर नजदीक अंडर पास देने की बात हुई ।
7.148 बी पर जिला महेंद्रगढ सेंका से भूषण के बीच में एक अंडर पास देने हेतु बात हुई ।
8.एन.एच.- 11 पर कृष्णा नगर स्कूल/कॉलेज के पास एक अंडर पास देने हेतु बात हुई
एन.एच. 334 बी झज्जर से दादरी के बीच भी 4 लाईन बनाए जाने की बात हुई ।
10.एन.एच. 334 बी पर दादरी बाई पास बनाए जाने हेतु बात हुई ।
11.एन.एच. 334 बी और एन.एच. 148 बी को आपस मे मिलाने हेतु बात हुई तकि दादरी शहर के अंदर का जाम खत्म हो सके ।
12.जिला महेंद्रगढ के गाँव दातौली और मकडाना के बीच 152 डी पर अंडर पास बनाए जाने हेतु बात हुई ।
13.एन.एच. 11 पर बजाड गाँव के रास्ता नम्बर 60 पर एक कट / अंडर पास दिए जाने हेतु बात हुई ।
नूंह (मेवात) के गाँव मरोडा से खानपुर (नगीना) के बीच एक कट देने हेतु बात हुई ।