– बहन बेटी का घर से निकलना भी मुश्किल – हटाये गए पी टी आई टीचरों के समर्थन में रथ यात्रा निकाल कर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे
सोनीपत 3 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठे हटाए गए 1983 पीटीआई अध्यापकों को पूर्व जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ,ब्राह्मण उत्थान परिषद के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ,भगवान परशुराम उत्थान परिषद के अध्यक्ष लीलू, महासचिव हरिओम शर्मा ,ब्राह्मण नेता महावीर शर्मा ने धरना स्थल पर जाकर पीटीआई अध्यापकों को समर्थन देते हुए कहा कि सरकार ने पीटीआई अध्यापकों को हटाकर घटिया कार्य किया है सरकार रोजगार देने की वजह रोजगार छीनने का कार्य कर रही है । संजय बड़वासनिया ने कहा कि बुधवार से हटाए गए पीटीआई टीचरों के समर्थन में सोनीपत जिले में रथ यात्रा निकालकर हस्ताक्षर अभियान चालू किया जाएगा और सरकार की जन विरोधी नीतियों का प्रचार जन-जन तक पहुंचाया जाएगा । उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने की मांग ठेका प्रथा बंद करने किसानों को उसकी फसल का उचित मूल्य दिलवाने और हटाए गए पीटीआई अध्यापकों को दोबारा से नौकरी को लेकर उनकी नौकरी बहाली की मांग को लेकर जन जागरण अभियान चालू किया जाएगा । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चे पर बुरी तरह फैल हो रही है ।आज प्रदेश का प्रत्येक वर्ग सरकार की जन विरोधी नीतियों से दुखी है उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है । प्रदेश की कानून व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है। सरेआम हत्या अपरहण डकैती बलात्कार जैसी घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ।पुलिस कर्मचारी तक सुरक्षित नहीं है कानून व्यवस्था में हरियाणा ने बिहार को भी पीछे छोड़ दीया है ।बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।