हरियाणा के सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों की आधी फीस माफ़ हो- सुरजेवाला
July 29, 2020
जे.पी नड्डा ने हरियाणा में भाजपा के आधा दर्जन हाईटेक जिला कार्यालयों का किया उद्घाटन।
July 29, 2020
Show all

पानीपत में नेताओं की घोषणा गरीबों की इज्जत से खिलवाड़

पानीपत 29 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु/नवीन बंसल):-पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज सभी सार्वजनिक मंचों पर गरीब बहन- बेटियों की शादी में ग्यारह हजार कन्यादान राशि उनकी तरफ से दिए जाने की घोषणा अनेको बार करते नहीं थकते।लेकिन उनकी यह घोषणा भी लगता है नेताओं के हवाई वादों की तरह साबित हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अति निर्धन परिवार की कन्या की शादी 19 जुलाई को पानीपत शहरी क्षेत्र में ही हुई थी।जिसका विधिवत निमंत्रण भी परिजनों ने विधायक महोदय के कार्यालय में उनके पीए के कहे अनुसार संबंधित निगम पार्षद के मोहर और हस्ताक्षर कराकर स्वयं जाकर दिया था।गुंजाइश न होते हुए भी परिजनों ने विधायक महोदय के खातिर की पूरी व्यवस्था की।लेकिन हर समय चाटुकार मंडली से घिरे रहने वाले शहरी विधायक न खुद पहुंचे न ही उनका कोई प्रतिनिधि।
इतना ही नहीं विधायक महोदय भी आजकल कोई आम नागरिक तो दूर किसी खास का भी फोन नहीं उठाते।यह मामला संज्ञान में आने पर एक दो पत्रकार साथी ने विधायक महोदय के संज्ञान में लाने के लिए कई बार उनको फोन किया। लेकिन चाटुकारों से घिरे रहने वाले शहरी विधायक ने एक बार भी फोन नहीं सुना।
अब इसे क्या कहें नेताओं की हवाई घोषणाएं या गरीब जनता का मजाक।
कई लोगों का इस बारे में कहना है कि विधायक चुने गए तो क्या गरीबों का मजाक उड़ाने का लाइसेंस थोड़े ही मिल गया।हम तो केवल इतना ही कहेंगे विधायक जी, किसी ने आपको ये उपरोक्त घोषणा करने के लिए कभी नहीं कहा होगा।तो फिर ऐसी घोषणाएं करके क्यों छीछालेदर करते हो और गरीबों का मजाक उड़ाते हो।
कुछ लोगों ने तो दबी जुबान में यहां तक कहा कि उपरोक्त घोषणा केवल हिन्दू परिवारों के लिए होगी अन्यथा कोई ऐसी सूरत नहीं कि विधायक जी अपनी बात पूरी नहीं करते।
अब इस मामले में सही पटाक्षेप तो विधायक जी ही कर सकते हैं।

Translate »