भारत मे निर्मित समान का करें उपयोग : विनोद दीक्षित
July 8, 2020
सोनीपत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब जुलाई से नवंबर तक मिलेगा गेहूं व दाल : श्यामलाल पूनिया
July 8, 2020
Show all

सोनीपत जिला में कोविड से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 66.5 प्रतिशत : श्यामलाल पूनिया

जिला पुलिस एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाएगी अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान: जश्नदीप सिंह रंधावा ; कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सामाजिक दूरी व समय समय पर हाथ धोने के नियमों का अवश्य पालन करें

सोनीपत, 08 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने कहा कि जिला में कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध किए गए हैं। जिला में कोरोना से पॉजीटिव आने वाले मरीजों के ठीक होने की दर 66.5 फीसदी है जो बेहतरीन है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में कोरोना के 1736 पाजीटिव मामले सामने आए हैं और उनमें से 1145 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 571 एक्टीव केस हैं। उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कांफ्रेस हाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में अब तक कोरोना के 25 हजार 438 सैंपल लिए जा चुके हैं और 14 टीमें इस कार्य में लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि जिला में पांच कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं और बिस्तरों की क्षमता के सिर्फ पांच प्रतिशत ही अभी भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीपीएस महिला यूनिवर्सिटी खानपुर कलां में 400 बैड का कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया गया है। वहीं सिविल अस्पताल में 50 बैड की अतिरिञ्चत क्षमता के कोविड केयर सेंटर के लिए बाथरूम व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के कुछ उद्योगों में कोरोना पाजीटिव मामले सामने आए थे और उद्योग विभाग की गाईडलाईन के अनुसार फैकट्री को दो दिन बंद रखकर सेनेटाईज किए जाने का नियम है। उन्होंने कहा कि यहां हमारा मुख्य उद्देश्य यहां पहुंचे कोरोना संक्रमण के सोर्स को पकडऩा है।
उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि गांव हो या शहर हर किसी व्यक्ति को कोरोना से निपटने के लिए ऐहतियात बरतना होगा। उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों को रेगुलर डॉट की खुराक लेनी होगी और अच्छा भोजन लेकर शरीर की इम्यूनिटी पावर को भी बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है और 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। उपायुञ्चत ने बताया कि 1950 टोलफ्री नंबर लगातार कार्य कर रहा है और आम लोगों से अपील है कि वह कोरोना से संबंधित किसी भी तरह की सूचना एवं शिकायत इस नंबर पर कर सकते हैं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि पुलिस प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए लगतार व दिन-रात कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन व अनलॉक के दौरान अब तक 467 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। 609 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 1180 वाहनों को इंपाउंड किया गया है। उन्होंने बताया कि 3275 लोगों के फेस मास्क न लगाने पर चालान काटे गए हैं। इस पूरी अवधि चार करोड़ 10 लाख 53 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा कंटेनमेंट जोन को लेकर योजना में बदलाव किया गया है। अब हॉट स्पॉट पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। स्थाई तैनाती के साथ-साथ मोबाईल टीमें भी तैयार की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि जिला पुलिस द्वारा एक जुलाई से 31 जुलाई तक अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य अपराध पर रोकथाम और अवैध हथियार सप्लाई करने वालों के नेटवर्क तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोग पुलिस अधीक्षक के फोन पर सीधे सूचना दे सकते हैं और सूचना सही पाने पर ईनाम का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जो लोग हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो प्रदर्शित करते हैं उनके हथियारों के लाईसेंस रद्द करने के लिए भी अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा के प्रबंधन में असमर्थता जताई है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में मीरकपुर बार्डर व केजीपी बार्डर पर नाके लगाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी कांवडिय़ां हरिद्वार न जा पाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई कांवडिय़ां हरिद्वार में पाया जाता है तो वहां की पुलिस द्वारा उसे उसी के खर्च पर 14 दिन के लिए कवारेंटाईन किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी होगी। पत्रकार वार्ता में एसीयूटी सलोनी शर्मा, एक्सईएन पीडब्लूडी बीएंडआर पंकज गौड भी मौजूद थे।

Translate »