हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद में प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ किया
August 9, 2020
जिलों में चल रहे विकास कार्यो का लिया जाएगा जायजा: ज्ञानचंद गुप्ता
August 10, 2020
Show all

राम मंदिर पर गलत बयानबाजी करने वालों पर योगी सरकार हुई सख्त,कहा- होगी कार्यवाही

लखनऊ 8 अगस्त 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु/नवीन बंसल):-
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को मंदिर का भूमि पूजन किया. लेकिन इस पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. राज्य की योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने विपक्षी पार्टियों पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है.

मोहसिन रजा ने कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महामंदिर निर्माण हो रहा है, लेकिन एक सोची समझी साजिश के तहत कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM मिलकर अपने बयानों से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में जुटी है.

योगी सरकार के मंत्री ने दावा किया कि सरकार के पास तमाम रिपोर्ट्स आ रही हैं, जिसमें ये साफ होता है कि यह एक सोची समझी साजिश के तहत मुसलमानों को भड़काने की कोशिश इनके द्वारा की जा रही है. मोहसिन रजा बोले कि जांच की जा रही है कि आखिर इन पार्टियों के नेताओं के बयान एक जैसे और एकसाथ क्यों आए, कहीं ये माहौल और सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने की कोशिश तो नहीं? ये देश और राष्ट्र विरोधी काम है, सरकार इन पर कार्रवाई करेगी.

Translate »