नई दिल्ली 28 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- बसपा सुप्रीमो मायावती ने पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के बाद बसपा विधायकों का विलय कर लिया था। हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है।
मायावती ने कहा राजस्थान में चुनावों के उपरांत, बसपा ने कांग्रेस को समर्थन दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत ने असंवैधानिक तरीके से सभी बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय करने का काम किया। उन्होंने कहा बसपा विधायक कांग्रेस के विरुद्ध वोट देंगे क्योकि गहलोत ने बार-बार बसप विधायकों को गलत तरीके से अपने पार्टी में विलय करने का काम किया था।
उन्होंने आगे कहा कांग्रेस की वजह से हमें कोर्ट में जाना पड़ा और बसपा उचित समय की राह देख रही थी। इस बार हम इस मामले को ठंडा नहीं पड़ने देंगे और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। कांग्रेस को सबक सीखना बहुत जरूरी है।
मायावती ने कहा कांग्रेस आज जिस काम को चोरी कह रही है, वही काम कांग्रेस ने बसपा के साथ किया था। चोरी का सामान चोरी हो जाने पर आज कांग्रेस शोर मचा रही है।
कोरोना को लेकर उन्होंने कहा केंद्र को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सही कदम उठाना चाहिए। हमें प्रभावी कदम नजर नहीं आ रहा है। केंद्र जब अनलॉक पार्ट 3 जारी करने जा रहा है तो जो भी नीति बनाए वो सभी पूरे भारत मे एक समान लागू हो।