सोनीपत, 17 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि इस बार भी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में किसी भी तरह के सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन करने के बजाए सभी लोगों से अपने-अपने घरों में इसे आयोजित करने की अपील की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला आयुष विभाग के फेसबुक पेज पर योग से संबंधित फोटो व विडियो अपलोड किए गए हैं। इस पेज पर प्रतिदिन योग से संबंधित पोस्ट भी डाली जाएंगी। आयुष विभाग द्वारा सोनीपत जिला वासियों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक औषधियों के प्रयोग के साथ-साथ रसोई में उपलब्ध विभिन्न औषधियों को मसालों की इम्यूनिटी बुस्टर की उपयोगिता के बारे में भी निरंतर जानकारी दी जा रही है। इसी के साथ-साथ तुलसी, नीम, नींबू इत्यादि का रोपण अधिक किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा ओषधिय पौधों की विभिन्न उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने इस दौरान सभी से कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी विभिन्न दिशा निर्देशों का जिनमें सामाजिक दूरी का पालन व मास्क का प्रयोग करने का अनुरोध भी किया।