पंजाब की समस्याएं कम करने केंद्र प्राथमिकता से ध्यान दे
रायकोट, लुधियाना, 19 मार्च, चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो)-श्री फतेहगढ़ साहब से लोक सभा सदस्य डा. अमर सिंह ने लोेक सभा में केंद्र सरकार से माँग की है कि गेहूँ और धान की तर्ज पर पंजाब में कपास और मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित की जाये जिससे राज्य की समस्याओं को कम किया जा सके। इस तरफ केंद्र को प्राथमिकता के साथ ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधान मंत्री को राज्य में खेती विभिन्नता लाने के लिए प्रयत्नों बारे पहले ही प्रार्थना की हुई है। अब यह समय की जरूरत है कि भूमिगत जल स्तर को और नीचे जाने से रोकने और प्रदूषित हो रही उपजाऊ मिट्टी को बचाने की जरूरत है।