सोनीपत में अब तक 15542 लोगों के लिए गए सैंपल, रिपोर्ट मिली 15409 व्यक्तियों की
June 20, 2020
राजस्थान से जल्द शुरू होंगी पैसेंजर रेल सेवा : उत्तर पश्चिम रेलवे जल्द जारी करेगा नई पैसेंजर रेलो की सूची।
June 22, 2020
Show all

लॉकडाउन हो या अनलॉक चांदनी धर्मार्थ सेवा समिति कर रही है जरूरतमंद लोगों की अन्न- धन से सेवा : चांदनी किन्नर

सिटी थाना शहर सोनीपत प्रभारी संदीप कुमार ने किया सेवा कार्य मे सहयोग।

सोनीपत 21 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):-कोरोनावायरस जैसी महामारी के चलते चांदनी धर्मार्थ सेवा समिति की प्रधान मैडम चांदनी जरूरतमंद लोगों को खाने के साथ-साथ सूखा राशन भी वितरित कर रही है आज फिर से चांदनी धर्मार्थ सेवा समिति की प्रधान मैडम चांदनी ने सोनीपत सिटी एसएचओ संदीप कुमार के नेतृत्व में तारानगर जीवन नगर , सुदामा नगर , गंदा नाला , सिक्का कॉलोनी ,भगतपुरा के जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित किया। सिटी एसएचओ ने मैडम चांदनी के यहां जाकर जरूरतमंद लोगों को खुद की निगरानी में राशन वितरित कराया । चांदनी धर्मार्थ सेवा समिति पिछले कई महीनों से समय-समय पर जरूरतमंद वह लाचार लोगों को राशन वितरित करा रही है । संस्था की प्रधान चांदनी किन्नर ने कहा कि मेरा मकसद सिर्फ जरूरतमंद व लाचार लोगों की सेवा करना है। और जब तक देश में कोरोनावायरस जैसी भयानक बीमारी खत्म नहीं हो जाती तब तक मैं ऐसे ही जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहूंगी । हर दिन कोई ना कोई चांदनी किन्नर के दरवाजे पर राशन के लिए आता रहता है । चांदनी किन्नर के घर के दरवाजे हर समय जरूरतमंद लोगों के लिए खुले हैं । आज इस मौके पर उनके साथ सोनीपत सिटी एसएचओ संदीप कुमार चांदनी धर्मार्थ सेवा समिति के सरपरस्त बाबा मोनी दास उनकी गुरु सुनीता किन्नर संस्था के महासचिव डॉ दर्शन लाल मल्होत्रा, राजेश कौशिक, वीरेंद्र सिंह सोदा (बीजेपी ), संजय प्रधान व मोनू उपस्थित थे।

Translate »