SHIROMANI AKALI DAL SHOULD CLEAR ITS STAND OVER INCREASE OF PETROL PRICES & MSP ISSUE: CHAIRMAN KK BAWA
July 2, 2020
सोनीपत कोविड-19 कोरोना वायरस के 82 नये पोजिटिव मरीज मिले
July 2, 2020
Show all

उद्योगिक विकास का पहिया ट्रांपोर्ट के सहारे ही घूमता है : ज्ञान चंद गुप्ता

उद्योगों और ट्रांसपोर्ट के बीच मजबूत होगी डोर विधानसभा अध्यक्ष ने किया डायरेक्‍टरी का विमोचन ; ट्रांसपोर्ट डायरेक्ट्री का यह दूसरा अंक : राकेश शर्म – डायरेक्ट्री बनाते समय ट्रांसपोर्टर व उधोगपति दोनों की आवश्कताओं का ध्यान रखा गया : भागलाल यादव

चंडीगढ़ 2 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- हरियाणा विधानसभा अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्‍ता ने वीरवार को अपने सचिवालय से चंडीगढ़ ट्राईसिटी ट्रांसपोर्ट डायरेक्‍टरी का विमोचन किया। यह डायरेक्‍टरी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन और संपर्क मीडिया सोल्‍यूशंस ने मिलकर तैयार की है। विमोचन कार्यक्रम के दौरान कोविड -19 नियमों के तहत सामाजिक दूरी का विशेष ख्‍याल रखा गया। इस मौके पर ज्ञान चंद गुप्‍ता ने कहा कि औद्योगिक विकास का पहिया ट्रांसपोर्टर्स के सहारे ही घूमता है। यातायात के साधनों के बिना औद्योगिक विकास की कल्‍पना भी नहीं की जा सकती। उन्‍होंने कहा कि चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन और संपर्क मीडिया सोल्‍यूशंस ने इस प्रकार की निदेशिका तैयार कर उद्योगों और ट्रांसपोर्टर्स के बीच का सेतु मजबूत किया है। इसके लिए उन्‍होंने दोनों ही संस्‍थाओं के प्रयास की सराहना की। संपर्क मीडिया सोल्‍यूशंस के निदेशक राकेश शर्मा ने बताया ट्रांसपोर्ट डायरेक्‍टरी का यह दूसरा अंक है। इसके लिए भारतीय स्‍टेट बैंक, हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और नेशनल इंश्‍योरेंस का विशेष योगदान रहा है। संपर्क मीडिया सोल्‍यूशंस के सीईओ भागलाल यादव ने बताया कि डायरेक्‍टरी बनाते समय ट्रांसपोर्टर्स और उद्योगपतियों की आवश्‍यकता का विशेष रूप से ख्‍याल रखा गया है। इसमें ट्राइसिटी के ट्रांसपोर्टर्स के नाम-पतों के साथ-साथ उनकी जरूरत के सभी संपर्क सूत्रों को जगह दी गई है। डायरेक्‍टरी में चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के सरकारी कार्यालयों और अधिकारियों का विवरण भी है। इस मौके पर भारतीय स्‍टेट बैंक के मुख्‍य प्रबंधक हर्षद, शाखा प्रभारी शिवानी रजत शर्मा, नेशनल इंश्‍योरेंस के एसडीएम परनाब सेन सहित अनेक गणमान्‍य नागरिक उपस्‍थित रहे।

Translate »