मानव सेवा कार्य ही मेरा लक्ष्य : मैडम चांदनी किन्नर
सोनीपत 1 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- सोनीपत में चांदनी धर्मार्थ सेवा समिति की प्रधान मैडम चांदनी में अपने निवास स्थान पर (सुदामा नगर) अनलॉक डाउन 2 में गरीब व जरूरतमंद लोगों को एक बार फिर सूखा राशन वितरित किया । जैसा मैडम चांदनी ने पहले कहा है कि जब तक देश में कोरोना कॉल खत्म नहीं हो जाता मैं हर समय गरीब व जरूरतमंद लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी रहूंगी, और जितना भी मुझसे होगा मैं तन, मन से उनकी सेवा करती रहूंगी, एक बार फिर मैडम चांदनी ने सिक्का कॉलोनी, जीवन नगर ,ब्रह्मम कॉलोनी तारानगर, सत्यम स्कूल, गंदा नाला व अन्य कॉलोनी के जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित किया, उन्होंने कहा कि हम तो झोली के फकीर है जो हमें अपने अन्नदाता (जजमानो) से मिलता है उसी में से हम गरीब जनता की सेवा करते रहते हैं। क्योंकि इस वक्त हालात यह है कि किसी को काम नहीं मिल रहा है तो किसी को खाना नहीं मिल रहा है कोई बिना मजदूरी के घर बैठा है ऐसे में इन लोगों को हमारे सहारे की जरूरत है । इस हालात में हमारा मकसद इन लोगों तक राशन पहुंचाना है ताकि कोई भी इंसान भूखा नहीं रहे। मैडम चांदनी किन्नर ने सोनीपत के गणमान्य व्यक्तियों से भी अपील की है कि वह इस कोरोना काल में गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आकर मदद करें , इस मौके पर चांदनी धर्मार्थ सेवा समिति की प्रधान मैडम चांदनी सरपरस्त बाबा श्री मोनी दास जी, उनकी गुरु मां सुनीता किन्नर ,महासचिव डॉ दर्शन लाल मल्होत्रा, कैसियर राजेश कौशिक ,पप्पी किन्नर ,धर्मवीर काकरान, गौरव पंडित, सलमा किन्नर, सिक्का, अतुल, धर्मवीर सैनी ,आशु, जगदीश सरपंच व उनके मीडिया प्रभारी अरुण चौधरी मौजूद थे।