लुधियाना,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो): जर्नलिस्ट प्रेस क्लब रजि: (पंजाब) लुधियाना यूनिट के ज़िला अध्यक्ष प्रमोद चौटाला ने आज बेगोआना, बैक साइड जी.एन.ई. कॉलेज गिल रोड में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जर्नलिस्ट प्रेस क्लब रजि: पंजाब कि लुधियाना टीम के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया मीटिंग में क्लब की बेहतरी के लिए विचार किया और सभी ने क्लब को बुलंदियों पर पहुंचाने का संकल्प लिया जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के चेयरमैन जसविंदर सिंह जस्सी व अध्यक्ष प्रमोद चौटाला ने नियुक्ति पत्र देकर इंद्रजीत सिंह खालसा को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया इस मौके नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह खालसा ने सभी को विश्वास दिलवाया की वह क्लब की बेहतरी के लिए दिन रात मेहनत करेंगे और उन्होंने इस मौके पर पहुंचे सभी क्लब मेंबरों का धन्यवाद किया इस अवसर पर उप चेयरमैन अशोक पुरी, महामंत्री सरबजीत सिंह खालसा, कैशियर अजय लहोरीया, स्पोक्समैन विवेक बक्शी, सचिव लखविंदर सिंह, मेंबर अमित जेटली, राकेश भंडारी आदि सभी मौजूद थे।