Show all

वार्ड नं 40 में प्रवासी मजदूरों ने राशन सामग्री न मिलने को लेकर लगाया धरना।

लुधियाना,26 अप्रैल,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- महानगर में शेरपुर चौंकी के अधीन पड़ते डाबा रोड निर्मल पैलेस के सामने इलाके में रह रहे अनेकों प्रवासी आज सड़कों पर उतर आए। देखा जाए तो लॉकडाउन के चलते इस सारे वाक्य का घटित होना नहीं बनता था लेकिन इन सभी को कैसे समझाया जाए। डाबा रोड निर्मल पैलेस के बाहर शनिवार की शाम को अनेकों प्रवासी सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लॉकडाउन के कारण उन्हें उनके गांव वापसी नहीं जाने देें रही और यहाँ उनके पास खाने कि कोई सुविधा भी नहीं रही प्रवासियों ने मांग करते हुए कहा कि या तो उनको अपने-अपने घर जाने कि परमिशन दी जाए या फिर किसी भी तरह से उनके खाने, राशन इत्यादि जरुरत के समान का इंतजाम करवाया जाए देखते ही देखते यहाँ अनेकों प्रवासियों की गिनती बढ़ती ही जा रही थी। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से जारी किए टोल फ्री नंबर 1905 पर दिन भर काल कर रहे पर वह नंबर नहीं मिलता। राशन कहा से ले।


लोगों को समझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी


जब पत्रकारों द्वारा थाना डिवीज़न न: 6 के इंचार्ज को इस घटना के बारे में फोन कर बताया गया तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस चौंकी शेरपुर से इंचार्ज राजिंदर सिंह व् उनकी टीम को मौके पर भेज दिया। फिर वहा आए चौंकी अधिकारियों ने भड़के लोगों तक जल्द खाना पहुँचाने का आश्वासन देकर धरना उठवाया साथ ही उन्होंने उन लोगों के घर (कमरों) में जाकर उनकी स्थिति देखी व् उनके भोजन का जल्द ही प्रबंध करवाने का कहा गया जिस से प्रवासियों में थोड़ी उम्मीद जागी। अधिकारी ने कहा कि अब से रोजाना इस इलाके में 500 परिवारों को भोजन उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

Translate »
WITH HELP OF NGOs, PUNJAB YOUTH DEVELOPMENT BOARD TO DONATE MORE THAN 1000 GOVT APPROVED PPE KITS: CHAIRMAN SUKHWINDER SINGH BINDRA
April 24, 2020
26 STUDENTS OF DISTRICT RETURN SAFELY FROM KOTA (RAJASTHAN): DEPUTY COMMISSIONER
April 28, 2020