लुधियाना, 3 मार्च,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- सीनियर पत्रकार राजेश भांबी, जोकि बीते दिनों इस नाशवान संसार को अलविदा कह गए थे, का आज लुधियाना में अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर उनके पारिवारिक सदस्यों, दोस्तों, सगे-संबंधियों और अन्य प्रमुख शख्सियतों और पत्रकारों के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने नम आँखों से अंतिम विदाई दी।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की ओर से उनके मीडिया सलाहकार श्री रवीन ठुकराल द्वारा पार्थिव शरीर पर फूल मालाएं भेंट करने की रस्म अदा की गई। इससे पहले श्री भांबी के अकाल निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख प्रकट किया था। श्री भांबी पिछले कुछ समय से गुर्दों की बीमारी से पीडि़त थे। उन्होंने रविवार प्रात:काल लुधियाना स्थित दीप अस्पताल में अंतिम साँस ली। पार्थिव शरीर पर ‘हिंदुस्तान टाईम्ज़’ की ओर से भी फूल मालाएं भेंट की गईं, जहाँ श्री भांबी ने बतौर स्ट्रिंगर काम किया था।श्मशानघाट में अंतिम संस्कार की रस्म श्री भांबी के पुत्र ज़ुबिन, जोकि बीती शाम ही कैनेडा से वापस लौटे थे, ने अदा की। अंतिम समय में इंडिया न्यूज के ब्यूरो चीफ़ के तौर पर कार्यशील रहे राजेश भांबी, जोकि एक शालीन स्वभाव और अनुभवी पत्रकार के तौर पर जाने जाते थे, के अंतिम संस्कार के अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार और राजसी नेता भी उपस्थित थे। भांबी अपने पीछे पत्नी, दो बेटियों और पुत्र ज़ुबिन को छोड़ गए हैं।
श्री ठुकराल ने भांबी के निधन को असहनीय और अकथनीय बताते हुए कहा कि अचानक हुई इस क्षति की पूर्ति नहीं की जा सकती। बताने योग्य है कि राजेश भांबी ने पंजाब में अपने पत्रकारिता का सफऱ ‘रायटर्ज़’ के साथ शुरू किया था। उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ के साथ फोटो पत्रकार के तौर पर भी काम किया। इसके उपरांत ‘द ट्रिब्यून’ के लिए लुधियाना से और ’हिंदुस्तान टाईम्ज़’ के लिए पूरे पंजाब से फोटो पत्रकार के तौर पर सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने ‘इंडिया न्यूज’ के लिए ब्यूरो चीफ़ और ‘पंजाब केसरी’ के लिए पत्रकार के तौर पर भी सेवाएं निभाईं।