हरियाणा की महिला पत्रकार मामले में महिला आयोग की सदस्य और व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने आरोपियों पर कारवाई को लेकर ज़िला प्रशासन से की मुलाकात।
March 5, 2020
सेलिब्रिटी फिटनेस कोच इरफान रंगरेज का प्रीमियम फिटनेस सेंटर ‘जिम स्पिरिट ™’ सफलता ने एक स्टार-स्टड के चक्कर का किया शुभारंभ।
March 6, 2020
Show all

चैकिंग नाके पर स्टूडैंट बस से निकले कंडोम;कालज प्रधान बोले स्टूडैंट से अवेयरनैस के लिए है बांटते।

लुधियाना,5मार्च,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- पंजाब के बस स्टैंड पर स्पैशल पुलिस नाके दौरान नाईटऐंगल कालज आफ नर्सिंग नारंगवाल की बस PB 10 DZ 1801  को रोक कर तलाशी ली गई तो बस के फर्सट ऐड बाक्स में छुपा कर रखे पैकड कंडोम बरामद हुए। बस कालेज स्टूडैंट को छोडने जा रही थी। इस पर जब कालज प्रधान डा. सर्बजीत सिंह से बात की तो उन्होने कहा कि हम अवेरनैस कैंप लगाते रहते हैं इसी वजह से बस में कंडोम छूट गए होंगे। जब पूछा कि फर्सट ऐड बाक्स में छुपा कर रखने की क्या जरूरत थी तो जवाब मिला कि हम स्टूडैंट को भी कंडोम बांटने को देते हैं। इस पर हमने ऐतराज जताया तो कहा आप रैस्पैक्टेबल हैं कभी कैंपस में आईऐ…..? स्टूडैंट की बस में कंडोम मिलना आप्तीजनक है। ऐसे शिक्शा माफीया पर हमारा सिस्टम क्या ओर कैसी कार्रवाई करेगा यह वक्त बताऐगा…? इस मामले पर सवाल उठना जरूरी है कि अभिभावक अपने बच्चो को उज्जवल भविशय देने के लिए शिक्षा के मंदिर में भेजते हैं, उन्हीं बच्चों को प्राईवेट कालेज माफिया ऐसी आप्तीजनक अशलीलता में शरेआम यूज करता है , जिसे हमारे समाज द्वारा ढंक कर रखा गया है तो कैसे हम अपनी पीढी ओर बच्चों पर विशवाश कर लें….? क्योंकि अस्भयता तो कालेज में ही सिखाई जा रही है। अपने विचार कमैंट में जरूर दें। 

Translate »