सोनीपत के सरकारी कार्यालयों में कंप्यूटर आपरेटर आम पब्लिक के साथ बेहतर ढंग से पेश आएं : श्यामलाल पूनिया
June 26, 2020
36 MORE PATIENTS GET CURED IN DISTRICT LUDHIANA
June 26, 2020
Show all

प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से मिलने पहुँचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर -राजनीतिक गलियारे में सनसनी

अम्बाला 25 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- हरियाणा के मुख्यमंत्री आज अम्बाला में गृहमंत्री अनिल विज के निजी निवास स्थान पर उन के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिये आये। मुख्यमंत्री ने विज के निवास पर न केवल उन का स्वास्थ्य जाना साथ ही उन की नातिन को दुलार भी किया।सूत्रों के अनुसार इस तरह से मुख्यमंत्री का अचानक यहाँ विज के निजी निवास पर उन के स्वास्थ्य का हाल चाल जानने आना कहीं न कहीं राजनीतिक गलियारे में सनसनी पैदा करने वाला साबित हो सकता हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों गृहमंत्री अनिल विज के पैर में फ्रेक्चर आने की वजह से वो कुछ दिनों तक मैक्स हस्पताल में उपचाराधीन थे। विज को दो दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी और वो अपने निजी निवास स्थान अम्बाला आ गए थे।

Translate »