नशे के ख़िलाफ़ लुधियाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
लुधियाना,चैनल88न्यूज़(ब्यूरो): लुधियाना पुलिस के सीआईए स्टाफ-2 की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए करीब 12 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो युवकों को काबू किया है।
पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी स्विफ्ट कार में बुड्ढे नाले के किनारे से होकर मोहल्ला शिवपुरी से न्यू कुन्दनपुरी की ओर जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके उन्हें रोका गया और जांच के दौरान उनसे 2 किलो 400 ग्राम हेरोइन, गाड़ी के डैश बोर्ड से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा व 90 मोमी लिफाफे बरामद हुए। हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। आरोपियों की पहचान शुभम उर्फ बंब निवासी न्यू कुंदनपुरी व अभिषेक जैन उर्फ लक्की निवासी सुंदर नगर के रूप में हुई है। शुभम सेल्जमैन व लक्की हौजरी में पेकिंग का काम करता है। शुभम पर पहले भी दो मामले दर्ज हैं और एक महीने पहले ही होशियारपुर जेल से जमानत पर बाहर आया था। ये खुद भी नशा करने के आदि हैं।