बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने चोरी के 5 मोबाइल,1 मोटरसाइकिल सहित 2 आरोपी किए गिरफ़्तार।चैनल88
October 15, 2019
नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म की कोशिश माफी मांग शुड़ाई जान।चैनल88
October 16, 2019

रोड शो में लिप समर्थकों ने दिखाऐ झंडे

कैप्टन का रोड शो फलाप; बिक्रमजीत सिंह मजीठिया

चारों उपचुनाव सीट पर कांग्रेस की होगी बड़ी;कैप्टन

चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो):- दाखा में आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप संधू के पक्ष में रोड शो निकाला। बस की छत्त पर बैठ तीन लेयर सक्योरिटी में सीएम ने बेट ऐरिया के गांवों का दौरा किया। सक्योरिटी पुख्ता होने की वजह से रोड शो के दौरान ना ही आम पब्लिक ओर ना ही कांग्रेस समर्थक सीएम के पास फटक सके। एक दो जगह पर सीएम ने बस से ही संबोधन किया बाकी जगह हाथ हिला अभिवादन कर निकल गऐ। इसी दौरान गांव चक्र में कैप्टन को लिप की जनसभा का सामना करना पड़़ा। जैसे ही सीएम का काफिला लिप की जनसभा पर पहुंचा बैंस समर्थकों ने झंडे दिखाने शुरू कर दिऐ जिसके जवाब में सीएम ने हाथ हिला अभिवादन किया। उसके बाद एक गांव में रोड पर लगी झंडीयों में उलझ कर कैप्टन की पगडी उछल गई जिसे संदीप संधू ने लपका ओर पास ही बस की छत्त पर बैठे रवनीत सिंह बिट्टू एकदम से कैप्टन के सामने बैठ गए जिससे हादसे में अचानक उतरी पगडी कांग्रेस द्वारा लाईव चल रहे कैमरों की पकड़ में ना आ सके। 

हरियाणा में अकाली बीजेपी अलग पंजाब में भी शायद अलग लडें : कैप्टन

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा गुरु पर्व समागम में उनके निमन्त्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का दावा करने पर कहा कि हरसिमरत के बयान का कोई वजूद नही है। वो पीएमओं नहीं। ये तो वक़्त ही बतायेगा प्रधानमंत्री कहा आते है। दाखा में रोड शो में पहुंचे सीएम ने कहा कि अकाली दल इस मामले में सियासत कर रहा है जबकि सरकार अकाल तख्त के आदेश का पालन कर रही है। हमने तो कहा था एसजीपीसी गुरुद्वारा साहिब के अंदर कार्यक्रम करेगी जबकि हम बाहर। आदेश के तहत ही हमने 2 अपने प्रतिनिधि, 2 उनके व 1 अकाल तख्त से तय था। लेकिन सुखबीर और हरसिमरत बेफजूल बातें कर रहे है। कैप्टन ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं गुरुद्वारा करतार पुर तक जाऊंगा। यह पाकिस्तान नही है। बल्कि अलग कॉरीडोर है। पाक को आंतकवाद पर वर्ल्ड में मुह की खानी पड़ी। पंजॉब में भी और किसी को भेजेगा तो उसे पकड़ लेंगे, भागेगा तो गोली खायगा। हरियाना पर कहा , अकाली- बीजेपी एक दूसरे को काट रहे है। पंजाब में भी शायद अलग लड़ेंगे। जीत बारे कहा, मैं वहांं गया नहीं। पंंजाब में  4 सीट हम ही  जीतेेगे।

मंत्री आशू ने बस के अंदर संभाला मोर्चा।

दाखा रोड शो के दौरान कैप्टन के साथ विवादित पगड़ी कांड के मंत्री भारत भूषण आशू बस के अंदर से ही मोर्चा संभाल बैठे रहे। इस बीच कई बार सीएम छत्त से हाईड्रोलिक सीट द्वारा बस के अंदर गऐ। बस के ऊपर यहां कि रवनीत बिट्टू जिस जगह बैठे थे वहां आशू होने चाहिऐ थे लेकिन अपनी ही पार्टी के सिख युवक द्वारा पगड़ी उतारने के लगाऐ इलजामों की वजह से आशू को बस के अंदर से ही सीएम के रोड शो को हैंडल करना पड़ा।

पगड़ी हादसे पर बोले सिमरनजीत सिंह बैंस यह कुदरत का करिश्मा।

लिप अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा हम पगड़ी की इज्जत करते हैं। दसतार उतरना सही नहीं है लेकिन जिस पार्टी के वज़ीर ने हाल ही में सिख नोजवान की पगड़ी के साथ गलत किया आज कुदरत ने सीएम की पगड़ी उतार ईशारा किया है कि लोगों की इज्जत को पैरों में लाऐं।

कैप्टन का रोड शो फलाप; बिक्रमजीत सिंह मजीठिया

अकाली दल पार्टी के पूर्व मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने आज दाखा विधानसभा के उप चुनाव में सीएम पंजाब के रोड शो को फ्लॉप बताया।

Translate »