सोनीपत, 25 जून,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):-उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने गुरुवार को लघु सचिवालय की विभिन्न ब्रांचों, सरल केंद्र, अंत्योदय सरल केंद्र व अन्य सीटों पर नियुक्त कंप्यूटर आपरेटरों की मीटिंग ली। लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कांफ्रेस हाल में आयोजित मीटिंग में उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यालय में जो भी नागरिक अपने कार्यों के लिए आएं उनके साथ बेहद सलीके से पेश आएं। किसी के साथ अगर बदसलूकी की गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने इस दौरान सभी कंप्यूटर आपरेटरों से कंप्यूटर के विषय में विभिन्न जानकारियां पूछी। इस दौरान एक कंप्यूटर आपरेटर अनूप सिंह को छोडक़र कोई भी कंप्यूटर आपरेटर पूरी जानकारी नहीं दे पाया। इस पर उपायुक्त ने अनूप कुमार को सौ रुपये ईनाम भी दिया। इस दौरान उपायुक्त ने बाकी कंप्यूटर आपरेटरों को निर्देश दिए कि 30 जून तक सभी कंप्यूटर के संबंध में अपनी जाकारियां ले लें। जुलाई के प्रथम सप्ताह में दौबारा से सभी का टेस्ट आयोजित किया जाएगा। अगर कोई इस टेस्ट को पास नहीं कर पाया तो उसे बाहर कर दिया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि हम आम जनता की सेवा के लिए बहुत की महत्वपूर्ण सीटों पर कार्य करते हैं। इन सीटों पर जरूरतमंद आदमी अपने कार्यों के लिए आते हैं। इन लोगों की हम जितनी अधिक मदद कर सकते हैं हमें करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपना व्यवहार बेहतर करने के साथ-साथ काम में भी अधिक पारदर्शिता लानी होगी। इस दौरान एसडीएम आशुतोष राजन, एसीयूटी सलोनी शर्मा भी मौजूद थी।