Corona Lockdown:Main Sabzi Mandi of Ludhiana City Closed Till Further Orders; District Magistrate
March 31, 2020
Corona से पंजाब में एक बजूर्ग की हुई चोथी मौत।
March 31, 2020
Show all

Corona Lockdown: आज से बेवजह सड़कों पर दिखे तो होगा मामला दर्ज़; पुलिस कमिश्नर

लुधियाना,31 मार्च,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):-Corona लॉक डाउन के चलते सभी राज्य सरकारें बार बार लोगो से घर में रहने की अपील कर रही।पर लोग प्रशासन की चेतावनी को हल्के में ले रहे हैं। कल लुधियाना महानगर के अमरपुरा इलाके की रहने वाली महिला की मौत के बाद लुधियाना पुलिस ने शहर में सख्ती करदी हैं। पुलिस कमिश्नर श्री राकेश कुमार अग्रवाल ने 2 दिन तक लुधियाना की जलंधर बाय पास के निकट पड़ती बहादुर के सब्जी मंडी को बन्द रखने के आदेश दिये है । जहां पर भारी संख्या भीड़ मौजूद थीं । हर जगह लंगर बांटने वालों को भी स्पष्ट कहा है कि जो संस्थाएं कम से कम 1000 लोगों के लंगर बनाने की व्यवस्था कर सकता है । वह लंगर तैयार करके प्रशासन को सूचित करेगा उसके बाद जिला प्रशासन ही उन्हें लंगर बाटने के अगले आदेश देगा । आपको बता दे जो लोग लॉकडॉउन में घूम रहे थे । अब ज़िला पुलिस उन लोगो से सख्ती से निपटेगी। अगर किसी वी व्यक्ति ने लोकडाउन के दौरान कोई उल्लंघना की तो पुलिस उस पर मामला दर्ज़ कर जेल का रास्ता दिखाएगी।अभी भी समय है सुधर जाए फालतू किसी भी जगह पर इकट्ठे ना हो।प्रशासन का साथ दे।

Translate »