कोरोना वायरस के कहर में जनता कर्फ्यू के दौरान गरीबी रेखा से नीचे बसर कर रहे लोगों के लिए जिला कलेक्टर महोदय से गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद श्री गंगा नगर का निवेदन
गंगानगर,20मार्च,चैनल88 (न्यूूज़):- जनता कर्फ्यू के दौरान समाज का वो अति पिछड़ा वर्ग जो पहले ही दो रोटी का मोहताज हो ज़िंदगी से संघर्ष कर रहा है।रेहड़ी चला, रिक्शा चला या मजदूरी कर बड़ी मुश्किल से अपने व अपने बच्चों का पेट पाल रहा है। अब जनता कर्फ्यू के कारण उनके लिए भूखे मरने की नौबत आ जायेगी।सड़कों पर आवाजाही ठप है।काम काज है नही।कोरोना से चाहे बच जाए कहीं इन के छोटे छोटे मासूम बच्चे भूख से बिलख कर दम न तोड़ दें।ये लोग सुबह कमाते है शाम को खाते है।अब काम धंधा न होने के कारण बड़ी बदहाल स्थिति में है।हमारा आप से करबद्ध निवेदन है कि सरकारी आदेशों के कारण हम एक जगह इन सब के लिए लंगर पानी की व्यवस्था नही कर सकते।ताकि वायरस फैले नही।आपसे निवेदन है कि इन परिवारों को चिन्हित करके हमे बताएं व होम डिलीवरी जैसा तरीका बताए ताकि इनके घर तक लंगर पहुंचाने की व्यवस्था हो सके।इससे एक तो सरकार का मिशन पूरा होगा ये परिवार घर से बाहर नही निकलेंगे दूसरा इनके लिए घर बैठे लंगर की व्यवस्था हो जाएगी।महोदय ये गुरुद्वारे बने ही सेवा के लिए है इसके लिए हमे कोई सरकारी मदद नही चाहिए क्योंकि गुरु की गोलक गरीब का मुंह ये हमारा फलसफा और गुरुनानक साहिब का आदेश है।सो प्लीज़ हमे जल्द बताने का कष्ट करें ताकि सारी सेवा समय पर शुरू हो सके।
तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा मुख्य सेवादार गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद श्री गंगा नगर राजस्थान।