लुधियाना कमिश्नर ने एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन को डीजीपी डिस्क लगाकर किया सम्मानित।
October 5, 2019
जीआरपी पुलिस लुधियाना ने धूरी लाईन पर 9 रावण किए कब्जे में।
October 9, 2019
Show all

कोर्ट में पेशी पर आए तस्कर ने सिपाही को मां की बीमारी का बहाना लगा हुआ फ़रार;5 गिरफ़्तार सिपाही बर्खास्त।

लुधियाना पुलिस ने सिपाही और महिला सहित 5 को किया काबू;सिपाही को नौकरी से किया बर्खास्त।

लुधियाना,(चैनल 88 न्यूज़ ब्यूरो): क्राइम ब्रांच-1 लुधियाना ने कोर्ट में पेशी के दौरान अपनी मां की बीमारी का बहाना लगा कर सिपाही को अपने दोस्तों के साथ मिलीभगत कर अपने घर ले जाकर वहां से फरार होने के मामले में पुलिस ने भागे नशा तस्कर सहित उसके दो साथियों व एक महिला के अलावा सिपाही को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नरेट कड़ी कारवाई करते हुए ड्यूटी में सिपाही द्वारा लापरवाही बरतने के आरोपों में सिपाही भूपिंदर सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। इस संबंधी पत्रकारों वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल ने बताया कि 4 अक्टूबर को नशा तस्करी के आरोपी धमेंद्रपाल सिंह उर्फ टिंकू को जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। जहां पहले से ही साजिश के तहत आरोपी ने अपने दोस्तों जसवीर सिंह व दविंदर पाल सिंह को कार सहित बुलाया हुआ था। जिस पर आरोपी ने सिपाही भूपिंदर सिंह को अपनी मां की बीमारी का बहाना लगाया और चारों ब्रेजा कार में सवार होकर बाड़ेवाल रोड स्थित घर पहुंच गए जहां सिपाही भूपिंदर सिंह आरोपी की हथकड़ी खोलकर उसे कार में रखकर घर में चाय पीने लग गया और आरोपी अपने दोस्तों सहित कार में मां की दवाई लाने का बहाना बनाकर फरार हो गया। जिस पर सूचना मिलने पर पुलिस ने डिवीजन नंबर 5 में मामला दर्ज कर लिया। आरोपी टिंकू से दो महीने पहले वी हेरोइन बरामद की गई थी तथा उस पर पहले से ही विभिन्न आपराधिक वारदातों के तहत थानों में आर्म्स एक्ट और नशा तस्करी के मामले दर्ज है। पुलिस कमिश्नर के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों टिंकू, दविंदर पाल सिंह,जसवीर व उसकी पत्नि अंजू को पटियाला से गिरफ़्तार लिया और उनके कब्जे से ब्रेजा कार, जाली आरसी व हथकड़ी भी बरामद कर ली। इसके अलावा सिपाही भूपिंदर सिंह को भी लापरवाही व मिलीभगत के आरोप में गिरफतार करके नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस की ओर से पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे वी एहम खुलासे होने की संभावना है।

Translate »